भारत, मंगोलिया ने विकास परियोजनाओं की समीक्षा की

भारत, मंगोलिया ने विकास परियोजनाओं की समीक्षा की

भारत, मंगोलिया ने विकास परियोजनाओं की समीक्षा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: December 3, 2020 7:11 pm IST

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) भारत और मंगोलिया ने बृहस्पतिवार को भारत सरकार की सहायता से मध्य एशियाई देश में शुरू की जा रही विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने में संभावित सहयोग पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत-मंगोलिया संयुक्त सहयोग समिति की 7वीं बैठक ऑनलाइन हुई और इसकी सह-अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर और मंगोलियाई मंत्री और मुख्य कैबिनेट सचिव एल ओयून-एर्डेन ने की।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय सहयोग वाले कई मुद्दों की पर व्यापक विचार-विमर्श किया ।

 ⁠

उन्होंने मई 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगोलिया की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा को याद किया जिस दौरान दोनों देशों के बीच साझेदारी को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाया गया था ।

भाषा शुभांशि नीरज

नीरज


लेखक के बारे में