एकीकृत व समग्र नीति के तहत भारत ‘पूर्ण स्वास्थ्य और एक स्वास्थ्य’ की ओर अग्रसर : मांडविया

एकीकृत व समग्र नीति के तहत भारत ‘पूर्ण स्वास्थ्य और एक स्वास्थ्य’ की ओर अग्रसर : मांडविया

एकीकृत व समग्र नीति के तहत भारत ‘पूर्ण स्वास्थ्य और एक स्वास्थ्य’ की ओर अग्रसर : मांडविया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: February 26, 2022 7:50 pm IST

नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि भारत अपनी केंद्रित, एकीकृत और समग्र नीतियों के तहत “पूर्ण स्वास्थ्य और एक स्वास्थ्य” के क्रियान्वयन की ओर मजबूती से अग्रसर है।

मांडविया ने स्वास्थ्य मंत्रालय के बजट उपरांत वेबिनार में अपने संबोधन में कहा कि टेलीमेडिसिन और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से भारत स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति की ओर बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया में एक अग्रणी देश है जहां 17 करोड़ से अधिक स्वास्थ्य ‘आईडी’ हैं जो विश्व में सबसे अधिक है। मंत्री ने कहा कि दूरस्थ माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श (टेलीकंसल्टेशन) एक क्रांति है और इससे दूरदराज के इलाकों में भी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच रही हैं।

 ⁠

मांडविया ने कहा कि समग्र स्वास्थ्य सेवा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से विभिन्न स्वास्थ्य मंचों के एकीकरण को दिशा मिली है। उन्होंने कहा, “भारत अपनी केंद्रित, एकीकृत और समग्र नीतियों के तहत “पूर्ण स्वास्थ्य और एक स्वास्थ्य” के क्रियान्वयन की ओर मजबूती से अग्रसर है।”

भाषा यश अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में