भारत, नीदरलैंड ने आतंकवाद से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया
भारत, नीदरलैंड ने आतंकवाद से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया
नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) भारत और नीदरलैंड ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा करते हुए शुक्रवार को आतंकवाद से व्यापक और सतत तरीके से निपटने के लिए ‘‘अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने’’ की आवश्यकता पर जोर दिया।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्षों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र, यूक्रेन, दक्षिण एशिया, पश्चिम एशिया और साझा हित के अन्य क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की।
विदेश मंत्री एस जयशंकर और नीदरलैंड के उनके समकक्ष डेविड वान वील ने शुक्रवार को हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। इस दौरान उन्होंने भारत-नीदरलैंड संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की और हाल के वर्षों में साझेदारी की महत्वपूर्ण प्रगति पर ध्यान दिया तथा संबंधों के रणनीतिक आयाम को मजबूत करने की अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नीदरलैंड के विदेश मंत्री ने ‘‘दिल्ली में हाल में हुई आतंकी घटना के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘दोनों पक्षों ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा की और आतंकवाद से व्यापक और सतत तरीके से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। भारत ने आतंकवाद के प्रति कतई सहन नहीं करने की अपनी नीति को दोहराया।’’
विदेश मंत्रालय ने कहा कि नीदरलैंड के विदेश मंत्री ने जयशंकर के निमंत्रण पर 17 से 19 दिसंबर तक भारत का दौरा किया।
भाषा देवेंद्र शफीक
शफीक

Facebook



