India News Today 11 july Live Update : BJP दफ्तर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, विधानसभा चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति
India News Today 11 july Live Update: Amit Shah will reach Bhopal in a while, special discussion can be held on these issues
India News Today 11 july Live Update : भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल विस चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच मंगलवार को अचानक से अमित शाह का भोपाल दौरा आ गया। केंद्रीय गृहमंत्री भोपाल पहुंच चुके है। सीएम शिवराज सिंह ने अमित शाह का स्वागत किया। संगठन, सरकार में तालमेल, सरकार की योजनाओं का फीडबैक लेंगे। केंद्रीय मंत्रिमंडल में बदलाव जैसे मुद्दे प्रमुख ंिबंदुओं पर चर्चा होगी। अमित शाह मप्र के बड़े नेताओं के साथ बैठक लेंगे। इस बीच प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे। विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर रणनीति तैयार होगी। इतना ही नहीं रात 11ः30 पर वापस दिल्ली अमित शाह लौटेंगे।

Facebook













