India News Today 13 November Live Update
मनेंद्रगढ़- CM भूपेश बघेल का बयान
पहले चरण के चुनाव में BJP हार रही
रमन सिंह भी बुरी तरह हार रहे: CM
BJP केवल मोदी की गारंटी दे रहे
15 लाख आज तक खाते में नहीं आया
भाजपा वाले केवल फार्म भरवा रहे
कांग्रेस महिलाओं को प्रतिवर्ष 15000 देगी
कांग्रेस के वचन पत्र की कई घोषणाएं पूरी करने का दिलाया भरोसा...
पिछले चुनाव में बीजेपी की सरकार जनता ने नही चुनी थी...
बीजेपी की ये सरकार चोरी कर ली गई है...
जनता से राहुल की अपील...
इस बार बीजेपी को दिखा दीजिए, कांग्रेस की मजबूत सरकार बनाइए...
ग्वालियर
बीजेपी को ग्वालियर से बड़ा झटका,
पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी माया सिंह के प्रस्तावक कांग्रेस में शामिल,
एडवोकेट पंकज पालीवाल, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता भाजपा नेत्री सीमा शर्मा समेत 40 भाजपा कार्यकर्ता शामिल,
कांग्रेस विधायक और जिलाध्यक्ष सतीश सिकरवार ने दिलाई सदस्यता।
भोपाल
गोविंदपुरा इंडस्ट्री एरिया स्थित फैक्ट्री में लगी भीषण आग...
फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग...
कई फायर स्टेशनों से आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड...
कारखाने में रखे प्लाई और थिनर से आग भड़कने की खबर...
कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू..
गरियाबंद- कांग्रेस ने निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत
BJP कार्यकर्ताओं का महतारी फॉर्म भरवाने की थी शिकायत
डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार पहुंचे मौके पर
BJP कार्यकर्ताओ ने किया नाराजगी जाहिर
कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता थाने में मौजूद
वार्ड नंबर 6 के 271 पोलिंग बूथ की घटना
दतिया: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जब दिग्विजय सिंह की सरकार थी तब मध्य प्रदेश की स्थिति क्या थी? इतने बड़े मध्य प्रदेश का बजट सिर्फ 23 हजार करोड़ था। कमलनाथ और दिग्विजय इस बात का जवाब दें। आप लोग(कांग्रेस) सिर्फ 23 हजार करोड़ का बजट छोड़कर गए थे। भाजपा ने 18 साल में शिवराज सिंह के नेतृत्व में 23 हजार करोड़ से बजट को बढ़ाकर 3 लाख 14 हजार करोड़ का बजट करने का काम किया..."
उत्तराखंड: उत्तरकाशी टनल हादसे पर राज्य आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा, "... प्रेशर के कारण हिस्सा ढहा है, हमारी प्राथमिकता है लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना। हम अंदर फंसे लोगों को भोजन-पानी, ऑक्सीजन मुहैया करा रहे हैं... कल रात तक या बुधवार सुबह तक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा... सुरंग के अंदर फंसे लोगों से बातचीत हुई है उन्होंने कहा है कि वे सुरक्षित हैं और अंदर मलबे की क्या स्थिति है, अंदर की स्थिति क्या इसकी जानकारी उनके द्वारा दी गई है। देहरादून से तकनीकी टीम भी आई है..."
एमपी: आप अपने मोबाइल फोन के पीछे देखिए, 'मेड इन चाइना' लिखा दिखेगा। आपने कभी किसी कैमरा या शर्ट के पीछे 'मेड इन मध्य प्रदेश' लिखा नहीं देखा होगा। हम उस 'मेड इन चाइना' को 'मेड इन मध्य प्रदेश' में बदलना चाहते हैं। हमारा सपना है कि यहां के युवा बेरोजगार न रहें, वे फैक्ट्रियों में काम करें।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से मुलाकात की। विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ''हमारे द्विपक्षीय संबंधों, पश्चिम एशिया की स्थिति और अफ्रीका पर चर्चा हुई।''
पीएम नरेन्द्र मोदी 14 नवंबर को मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री जी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री जी इंदौर में रोड-शो में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 14 नवंबर मंगलवार को प्रातः 11 बजे बैतूल, दोपहर 1.30 बजे शाजापुर, दोपहर 3.45 बजे झाबुआ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे एवं शाम 6 बजे इंदौर में आयोजित रोड-शो में शामिल होंगे।
मध्य प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चंदेरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "... इस बार मध्य प्रदेश में 3 दिवाली मनानी है। पहली तो कल ही मना ली, दूसरी 3 दिसंबर को जब कमल फूल की सरकार बनेगी और तीसरी जब 22 जनवरी को राम लला अयोध्या के मंदिर में विराजमान होंगे... ये कांग्रेस पार्टी 70 साल से राम मंदिर को अटका रही थी। 550 सालों से रामलला अपमानित अवस्था में थे... "
जांजगीर-
BJP नेताओं की फोटो वाले 5 हजार कैलेंडर जब्त
कैलेंडर से भरे स्कार्पियों को भी किया गया जब्त
गिरफ्तार आरोपी युवक महाराष्ट्र का रहने वाला
युवक रायगढ़ लेकर जा रहा था जब्त कैलेंडर
अकलतरा के अर्जुनी चौक मे हुई कार्रवाई
FST की टीम ने की कार्रवाई
मुरैना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "... लाडली बहना योजना में हर महीने 10 तारीख को पैसे जाते थे लेकिन इस बार दिवाली और धनतेरस के लिए 7 तारीख को ही पैसे दिए गए। कांग्रेस ने बहुत रोकने की कोशिश की। चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी कि अभी पैसा नहीं देने चाहिए... दुनिया की कोई ताकत मुझे अपनी बहनों के खाते में पैसे देने से नहीं रोक सकती है... "
नामपल्ली, हैदराबाद: ACP, हैदराबाद विक्रम सिंह मान ने बताया, "हमें आज सुबह आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद टीम यहां पहुंची और आग पर काबू पाया... कुल 9 लोगों की मौत हो गई है... 2-3 लोग घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है... मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी..."
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ''... छत्तीसगढ़ में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। छत्तीसगढ़ की जनता को पहले भी प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा रहा है... प्रदेश का शासन पिछले 5 साल जिस सरकार के हाथ में रहा है, वे सभी मानकों पर विफल रहे और लोगों को धोखा दिया... इसका असर चुनाव परिणामों पर दिखेगा।''
नीमच, मध्य प्रदेश: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जावद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''... मैं जानता हूं कि OBC वर्ग की आबादी कम से कम 50 फीसदी है। जैसे ही मैंने प्रधानमंत्री मोदी से जाति आधारित जनगणना करने को कहा उस दिन के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषण में कहते हैं कि भारत में कोई जाति नहीं है, यहां सिर्फ गरीब हैं... मध्य प्रदेश में हम सरकार आने पर जाति आधारित जनगणना कराएंगे..."
मध्य प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विदिशा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "ये कांग्रेस वाले मध्य प्रदेश का भला नहीं कर सकते हैं। अभी-अभी नई लाए हैं। कांग्रेस की 5 गारंटी। मैं मध्य प्रदेश की जनता को कहने आया हूं कि जिनकी खुद की कोई गारंटी नहीं है वो क्या गारंटी देंगे भला... मैं कमलनाथ से पूछने आया हूं कि 10 साल तक केंद्र में UPA की सरकार चली। आप बताइए कि मध्य प्रदेश को कितना रुपया दिया गया?..."
महासमुंद
मोदी ने युवाओं ने कहा कि PSC घोटाला तो कांग्रेस का टेलर है
मुझे तो ये लोग OBC कहते है , इन्होने पंचायत से लोकसभा तक सरकार चलाई पर OBC को आरक्षण नहीं दिया
अपने पोषण अभियान की जानकारी दी
5 साल तक मुफ्त राशन योजना को चलाने की घोषणा की
कोई योजना लाने पर कांग्रेस कहती है इसमें मेरा क्या
भाजपा ने बनाया भाजपा ही संवारेगी का नारा दोहराया
यहां भाजपा सरकार बनेगी तो ट्रायबल सर्किट योजना से यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा
सुरक्षा के लिए भाजपा सरकार जरूरी है
छत्तीसगढ़ भाजपा ने महतारी वंदन योजना के तहत 12 हजार रू देने की घोषणा की , काफी संख्या में महिलाएं फार्म भर रही है
मोदी ने कहा कि भाजपा की गारंटी पूरी हो कर रहेगी, मोदी की गारंटी यानी पूरा होने की गारंटी
छत्तीसगढ़ में ये मेरी आखरी सभा है मैं जहां भी गया हूं, मुझे वोट मांगना नहीं पड़ा है , यहां पर भी जरूरत नहीं पड़ेगी
जनता को भाजपा सरकार के शपथ समारोह में आमंत्रित किया
कार्यकर्ताओं से हर वर्ग के लोगों से अलग बात करने की अपील की
लोकल फार वोकल के बारे ने कहते हुए कहा कि कांग्रेस ने एक भी अपील लोकल फार वोकल की नहीं की है
सभा में मौजूद जनता से घर घर उनका जोहार पहुंचाने की अपील की
श्योपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विजयपुर क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए, "... हम अच्छे अंक लाने वालों को लैपटॉप देते हैं... और ज्यादा अच्छे अंक लाए तो स्कूटी देंगे। कांग्रेस ने तो साइकिल भी छीन ली... जैसे माता-पिता कहते हैं की पढ़ लो बेटा चॉकलेट देंगे वैसे मैं स्कूटी दूंगा ताकि बच्चों को पढ़ने की प्रेरणा मिले और वो आगे बढ़ें... बच्चों के सपनों को मरने नहीं दूंगा... इस बार हमने तय कर लिया है कि प्रत्येक परिवार में एक रोजगार दिया ही जाएगा..."
महासमुंद
मोदी ने कहा कि हमने 4 करोड़ घर बनाकर दिए है , यहां जब तक भाजपा सरकार थी तब तक सब ठीक था ,
छत्तीसगढ़ में बिताए दिनों को याद किया , कहा कि मुझे लगता था की मुझे छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करना चाहिए और मैने किया ,
पहले चरण में उनका सूपड़ा साफ हो गया है , मुझे इस बात की संतुष्टि हैं कि यहां भाजपा की सरकार आएगी तो मैं गरीबों को आवास दे सकता हूं ,
आप को पुण्य मिलने वाला हैं क्यों कि आप भाजपा की सरकार ला रहे हो ,
हमने रिमोड वाली सरकार से दुगना पैसा दिया है ,
छत्तीसगढ़ के लोगों का धन्यवाद दिया कि आपने कांग्रेस की हार को पक्की कर दी है ,
30 टक्का वाले कक्का की हार की पक्की दिख रही है ,
छत्तीसगढ़ के लोगों ने ठान लिया है भ्रष्टाचार वाली सरकार को उखाड़ फेकना है ,
मोदी ने बताया कि गूगल में 508 लिखे तो महादेव ऐप घोटाला और भूपेश बघेल दिखता है
दराबाद: तेलंगाना भाजपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, "... इस चुनाव में KCR और उनके बेटे बुरी तरह से हारेंगे। तेलंगाना में स्थिति को देखते हुए आज कोई ठीक तरह से सरकार चला सकता है तो वो भाजपा है।
#WATCH हैदराबाद: तेलंगाना भाजपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, "... इस चुनाव में KCR और उनके बेटे बुरी तरह से हारेंगे। तेलंगाना में स्थिति को देखते हुए आज कोई ठीक तरह से सरकार चला सकता है तो वो भाजपा है। BRS हो या कांग्रेस हो, इनके आने पर तेलंगाना में आर्थिक… pic.twitter.com/7KGZ9SjGMK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2023
कांग्रेस नहीं चाहती आपको सस्ती दवा मिले
कांग्रेस ने जन औषधि केंद्रों को बंद कर दिया
छग के किसानों का ज्यादा धान वो भी ज्यादा कीमत के साथ
अब ये मोदी की गारंटी है
कांग्रेस ने जो भी आपसे छीना है
भाजपा उसे वापस लैटाएगी
एक तरफ कांग्रेस के झूठ की दुकान
दूसरे तरफ मोदी की गारंटी
मोदी ने जो गारंटी दी पूरी की
आज संकल्प देता हूं
गरीबों को मुफ्त चावल चना मिलता रहेगा
कांग्रेस ने चावल, राशनकार्ड में भी फर्जीवाड़ा किया
फर्जीवाड़ा भाजपा सरकार के बनने के साथ ही खत्म किया जाएगा
कांग्रेस ने आदिवासी नेतृत्व को कभी उभरने नहीं दिया
हमने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया
कांग्रेस के नेताओं ने यहां सतनामी समाज के साथ क्या किया हमने देखा है
तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस कुछ भी कर सकती है
कांग्रेस ने दलित आदिवासी किसी का सम्मान नहीं किया
जब केंद्र में और राज्य में भाजपा की सरकार होती है
तब डबल इंजन की ताकत लग जाती है
तेजी से राज्य का विकास होता है
भाजपा ने जो गारंटी दी है सरकार उसे जल्द से जल्द पूरा करके दिखाएंगे
ये मोदी की गारंटी है
मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी
पीएससी में किस फॉर्मूले से भर्तियां हुईं
पूरा छग इस फार्मूले को जानना चाहता है
गरीब दलित पिछड़े आदिवासी समाज के माता बहनों ने भी पूछा है
कांग्रेस ने शराबबंदी का वादा किया था
कांग्रेस ने शराब बंदी नहीं की
महिलाओं के आंखों में धूल झोंकी
सत्ता में आने के बाद शराब की होम डिलवरी शुरू कर दी
शराब में दो हजार करोड़ का घोटाला किया
छग की माता बहनें पूछ रही हैं उन्हें धोखा क्यों दिया गया
कांग्रेस के लोग इस घोटाले पर मुंह में ताला लगा के रखे हैं
इसका उनके पास कोई जवाब नहीं
छग में महादेव सट्टा घोटाला हुआ है
उसमें 508 करोड़ से अधिक बंटने के आरोप हैं
बेटे ने सुपर सीएम बनकर जो कारोबार चलाया है
मुख्यमंत्री का एमएलए बनना भी मुश्किल हो गया है
छग की जनता में इतना गुस्सा है
जिस कांग्रेस को गणित सीखने और सिखाने का इतना शौक है
उनसे सवाल है
बेटे ने सुपर सीएम बनकर जो कारोबार चलाया है
मुख्यमंत्री का एमएलए बनना भी मुश्किल हो गया है
छग की जनता में इतना गुस्सा है
जिस कांग्रेस को गणित सीखने और सिखाने का इतना शौक है
उनसे सवाल है
छग में महादेव सट्टा घोटाला हुआ है
उसमें 508 करोड़ से अधिक बंटने के आरोप हैं
छग में मुख्यमंत्री खुद हार रहे हैं
कांग्रेस के समर्पित पुराने लोग आज वो भी नाराज हैं
उन्हें लगता है उनके साथ भी धोखा हुआ
कांग्रेस ही है जहां ढाई ढाई साल मुख्यमंत्री का एग्रीमेंट होता है
इस बीच छग को जमकर लूटा
जमकर दिल्ली पैसा पहुंचाया
छग की महिलाओं, युवाओं ने ठान लिया है
कांग्रेस अब एक पल के लिए भी नहीं चाहिए
कांग्रेस भी समझ गई है
अब चला चली की बेला है
कांग्रेस सरकार का बस कुछ दिन का खेला है
आने वाली देव दीपावली छग के लिए नया उत्साह और आनंद लेकर आएगी
जिन्होने छग को लूटा है वो कांग्रेस अब देव दीपावली में कहीं नजर नहीं आएगी
जनता की तपस्या को बेकार नहीं जाने दूंगा
विकास के साथ इस तप को लैटाऊंगा
सब तरफ एक ही गूंज है
3 दिसंबर को भाजपा आवत है
भाजपा के आने का मतलब छग का तेज विकास
नौजवानों के सपने पुरे होंगे
महतारी का जीवन आसान होगा
भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई होगी
पहला चरण कांग्रेस पस्त
दूसरा चरण कांग्रेस अस्त
पहले चरण के मतदान से साफ है कांग्रेस छग से जा रही है
प्रथम चरण में भाजपा को भारी मतदान के लिए छग की जनता को धन्यवाद
छग के युवाओं और महिलाओं का आभार
भाजपा के प्रति उनके विश्वास और लगाव को नमन
मुंगेली में भी यही संकल्प चारों तरफ दिख रहा है
ग्वालियर,
महाराजपुर गांव के सामने आगजनी से मचा हड़कंप,
पार्षद रेखा त्रिपाठी के घर में लगी आग,
आगजनी में फंसे लोगों को फायर ब्रिगेड अमले ने बचाया
पास के घर की छत से निकला बाहर
मकान में किराए पर रह रहे थे पढ़ाई करने वाले
पास में ही स्थित दूसरे वार्ड के पार्षद के मकान से निकाला बाहर
आग पर काबू करने दो गाड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगी
आगजनी की घटना के बाद मौके पर पहुंचे निगम के भी अधिकारी।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 1.40 बजे पहुंचेंगे रायपुर ,
रायपुर उत्तर विधानसभा के अलग-अलग इलाकों में लेंगे सभाएं ,
WRS कालोनी , त्रिमूर्ति नगर और जगन्नाथ नगर में लेंगे छोटी-छोटी सभाएं
उड़िया वोटर को साधने उत्कलवासी इलाके में रखी गई सभाएं ,
भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा के पक्ष में लेंगे सभाएं ,
रात्रि विश्राम रायपुर में करेंगे ,
कल सुबह 9 से 11 बजे तक लोगों से मेल मुलाकात करेंगे,
11:50 बजे हेलीकॉप्टर से बसना के लिए रवाना होंगे ,
बसना में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में सभा लेंगे वापस रायपुर आकर दिल्ली रवाना हो जाएंगे
India News Today 13 November Live Update : रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। जिसके लिए अब सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार प्रसार तेज कर दी है। पीएम मोदी भी अब इस चुनाव के लिए प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी प्रदेश दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के महासमुंद में आमसभा को संबोधित कर रहे हैं।
मनेंद्रगढ़- CM भूपेश बघेल का बयान
पहले चरण के चुनाव में BJP हार रही
रमन सिंह भी बुरी तरह हार रहे: CM
BJP केवल मोदी की गारंटी दे रहे
15 लाख आज तक खाते में नहीं आया
भाजपा वाले केवल फार्म भरवा रहे
कांग्रेस महिलाओं को प्रतिवर्ष 15000 देगी
कांग्रेस के वचन पत्र की कई घोषणाएं पूरी करने का दिलाया भरोसा...
पिछले चुनाव में बीजेपी की सरकार जनता ने नही चुनी थी...
बीजेपी की ये सरकार चोरी कर ली गई है...
जनता से राहुल की अपील...
इस बार बीजेपी को दिखा दीजिए, कांग्रेस की मजबूत सरकार बनाइए...
ग्वालियर
बीजेपी को ग्वालियर से बड़ा झटका,
पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी माया सिंह के प्रस्तावक कांग्रेस में शामिल,
एडवोकेट पंकज पालीवाल, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता भाजपा नेत्री सीमा शर्मा समेत 40 भाजपा कार्यकर्ता शामिल,
कांग्रेस विधायक और जिलाध्यक्ष सतीश सिकरवार ने दिलाई सदस्यता।
भोपाल
गोविंदपुरा इंडस्ट्री एरिया स्थित फैक्ट्री में लगी भीषण आग...
फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग...
कई फायर स्टेशनों से आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड...
कारखाने में रखे प्लाई और थिनर से आग भड़कने की खबर...
कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू..
गरियाबंद- कांग्रेस ने निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत
BJP कार्यकर्ताओं का महतारी फॉर्म भरवाने की थी शिकायत
डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार पहुंचे मौके पर
BJP कार्यकर्ताओ ने किया नाराजगी जाहिर
कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता थाने में मौजूद
वार्ड नंबर 6 के 271 पोलिंग बूथ की घटना
दतिया: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जब दिग्विजय सिंह की सरकार थी तब मध्य प्रदेश की स्थिति क्या थी? इतने बड़े मध्य प्रदेश का बजट सिर्फ 23 हजार करोड़ था। कमलनाथ और दिग्विजय इस बात का जवाब दें। आप लोग(कांग्रेस) सिर्फ 23 हजार करोड़ का बजट छोड़कर गए थे। भाजपा ने 18 साल में शिवराज सिंह के नेतृत्व में 23 हजार करोड़ से बजट को बढ़ाकर 3 लाख 14 हजार करोड़ का बजट करने का काम किया..."
उत्तराखंड: उत्तरकाशी टनल हादसे पर राज्य आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा, "... प्रेशर के कारण हिस्सा ढहा है, हमारी प्राथमिकता है लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना। हम अंदर फंसे लोगों को भोजन-पानी, ऑक्सीजन मुहैया करा रहे हैं... कल रात तक या बुधवार सुबह तक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा... सुरंग के अंदर फंसे लोगों से बातचीत हुई है उन्होंने कहा है कि वे सुरक्षित हैं और अंदर मलबे की क्या स्थिति है, अंदर की स्थिति क्या इसकी जानकारी उनके द्वारा दी गई है। देहरादून से तकनीकी टीम भी आई है..."
एमपी: आप अपने मोबाइल फोन के पीछे देखिए, 'मेड इन चाइना' लिखा दिखेगा। आपने कभी किसी कैमरा या शर्ट के पीछे 'मेड इन मध्य प्रदेश' लिखा नहीं देखा होगा। हम उस 'मेड इन चाइना' को 'मेड इन मध्य प्रदेश' में बदलना चाहते हैं। हमारा सपना है कि यहां के युवा बेरोजगार न रहें, वे फैक्ट्रियों में काम करें।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से मुलाकात की। विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ''हमारे द्विपक्षीय संबंधों, पश्चिम एशिया की स्थिति और अफ्रीका पर चर्चा हुई।''
पीएम नरेन्द्र मोदी 14 नवंबर को मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री जी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री जी इंदौर में रोड-शो में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 14 नवंबर मंगलवार को प्रातः 11 बजे बैतूल, दोपहर 1.30 बजे शाजापुर, दोपहर 3.45 बजे झाबुआ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे एवं शाम 6 बजे इंदौर में आयोजित रोड-शो में शामिल होंगे।
मध्य प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चंदेरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "... इस बार मध्य प्रदेश में 3 दिवाली मनानी है। पहली तो कल ही मना ली, दूसरी 3 दिसंबर को जब कमल फूल की सरकार बनेगी और तीसरी जब 22 जनवरी को राम लला अयोध्या के मंदिर में विराजमान होंगे... ये कांग्रेस पार्टी 70 साल से राम मंदिर को अटका रही थी। 550 सालों से रामलला अपमानित अवस्था में थे... "
जांजगीर-
BJP नेताओं की फोटो वाले 5 हजार कैलेंडर जब्त
कैलेंडर से भरे स्कार्पियों को भी किया गया जब्त
गिरफ्तार आरोपी युवक महाराष्ट्र का रहने वाला
युवक रायगढ़ लेकर जा रहा था जब्त कैलेंडर
अकलतरा के अर्जुनी चौक मे हुई कार्रवाई
FST की टीम ने की कार्रवाई
मुरैना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "... लाडली बहना योजना में हर महीने 10 तारीख को पैसे जाते थे लेकिन इस बार दिवाली और धनतेरस के लिए 7 तारीख को ही पैसे दिए गए। कांग्रेस ने बहुत रोकने की कोशिश की। चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी कि अभी पैसा नहीं देने चाहिए... दुनिया की कोई ताकत मुझे अपनी बहनों के खाते में पैसे देने से नहीं रोक सकती है... "
नामपल्ली, हैदराबाद: ACP, हैदराबाद विक्रम सिंह मान ने बताया, "हमें आज सुबह आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद टीम यहां पहुंची और आग पर काबू पाया... कुल 9 लोगों की मौत हो गई है... 2-3 लोग घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है... मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी..."
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ''... छत्तीसगढ़ में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। छत्तीसगढ़ की जनता को पहले भी प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा रहा है... प्रदेश का शासन पिछले 5 साल जिस सरकार के हाथ में रहा है, वे सभी मानकों पर विफल रहे और लोगों को धोखा दिया... इसका असर चुनाव परिणामों पर दिखेगा।''
नीमच, मध्य प्रदेश: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जावद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''... मैं जानता हूं कि OBC वर्ग की आबादी कम से कम 50 फीसदी है। जैसे ही मैंने प्रधानमंत्री मोदी से जाति आधारित जनगणना करने को कहा उस दिन के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषण में कहते हैं कि भारत में कोई जाति नहीं है, यहां सिर्फ गरीब हैं... मध्य प्रदेश में हम सरकार आने पर जाति आधारित जनगणना कराएंगे..."
मध्य प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विदिशा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "ये कांग्रेस वाले मध्य प्रदेश का भला नहीं कर सकते हैं। अभी-अभी नई लाए हैं। कांग्रेस की 5 गारंटी। मैं मध्य प्रदेश की जनता को कहने आया हूं कि जिनकी खुद की कोई गारंटी नहीं है वो क्या गारंटी देंगे भला... मैं कमलनाथ से पूछने आया हूं कि 10 साल तक केंद्र में UPA की सरकार चली। आप बताइए कि मध्य प्रदेश को कितना रुपया दिया गया?..."
महासमुंद
मोदी ने युवाओं ने कहा कि PSC घोटाला तो कांग्रेस का टेलर है
मुझे तो ये लोग OBC कहते है , इन्होने पंचायत से लोकसभा तक सरकार चलाई पर OBC को आरक्षण नहीं दिया
अपने पोषण अभियान की जानकारी दी
5 साल तक मुफ्त राशन योजना को चलाने की घोषणा की
कोई योजना लाने पर कांग्रेस कहती है इसमें मेरा क्या
भाजपा ने बनाया भाजपा ही संवारेगी का नारा दोहराया
यहां भाजपा सरकार बनेगी तो ट्रायबल सर्किट योजना से यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा
सुरक्षा के लिए भाजपा सरकार जरूरी है
छत्तीसगढ़ भाजपा ने महतारी वंदन योजना के तहत 12 हजार रू देने की घोषणा की , काफी संख्या में महिलाएं फार्म भर रही है
मोदी ने कहा कि भाजपा की गारंटी पूरी हो कर रहेगी, मोदी की गारंटी यानी पूरा होने की गारंटी
छत्तीसगढ़ में ये मेरी आखरी सभा है मैं जहां भी गया हूं, मुझे वोट मांगना नहीं पड़ा है , यहां पर भी जरूरत नहीं पड़ेगी
जनता को भाजपा सरकार के शपथ समारोह में आमंत्रित किया
कार्यकर्ताओं से हर वर्ग के लोगों से अलग बात करने की अपील की
लोकल फार वोकल के बारे ने कहते हुए कहा कि कांग्रेस ने एक भी अपील लोकल फार वोकल की नहीं की है
सभा में मौजूद जनता से घर घर उनका जोहार पहुंचाने की अपील की
श्योपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विजयपुर क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए, "... हम अच्छे अंक लाने वालों को लैपटॉप देते हैं... और ज्यादा अच्छे अंक लाए तो स्कूटी देंगे। कांग्रेस ने तो साइकिल भी छीन ली... जैसे माता-पिता कहते हैं की पढ़ लो बेटा चॉकलेट देंगे वैसे मैं स्कूटी दूंगा ताकि बच्चों को पढ़ने की प्रेरणा मिले और वो आगे बढ़ें... बच्चों के सपनों को मरने नहीं दूंगा... इस बार हमने तय कर लिया है कि प्रत्येक परिवार में एक रोजगार दिया ही जाएगा..."
महासमुंद
मोदी ने कहा कि हमने 4 करोड़ घर बनाकर दिए है , यहां जब तक भाजपा सरकार थी तब तक सब ठीक था ,
छत्तीसगढ़ में बिताए दिनों को याद किया , कहा कि मुझे लगता था की मुझे छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करना चाहिए और मैने किया ,
पहले चरण में उनका सूपड़ा साफ हो गया है , मुझे इस बात की संतुष्टि हैं कि यहां भाजपा की सरकार आएगी तो मैं गरीबों को आवास दे सकता हूं ,
आप को पुण्य मिलने वाला हैं क्यों कि आप भाजपा की सरकार ला रहे हो ,
हमने रिमोड वाली सरकार से दुगना पैसा दिया है ,
छत्तीसगढ़ के लोगों का धन्यवाद दिया कि आपने कांग्रेस की हार को पक्की कर दी है ,
30 टक्का वाले कक्का की हार की पक्की दिख रही है ,
छत्तीसगढ़ के लोगों ने ठान लिया है भ्रष्टाचार वाली सरकार को उखाड़ फेकना है ,
मोदी ने बताया कि गूगल में 508 लिखे तो महादेव ऐप घोटाला और भूपेश बघेल दिखता है
दराबाद: तेलंगाना भाजपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, "... इस चुनाव में KCR और उनके बेटे बुरी तरह से हारेंगे। तेलंगाना में स्थिति को देखते हुए आज कोई ठीक तरह से सरकार चला सकता है तो वो भाजपा है।
#WATCH हैदराबाद: तेलंगाना भाजपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, "... इस चुनाव में KCR और उनके बेटे बुरी तरह से हारेंगे। तेलंगाना में स्थिति को देखते हुए आज कोई ठीक तरह से सरकार चला सकता है तो वो भाजपा है। BRS हो या कांग्रेस हो, इनके आने पर तेलंगाना में आर्थिक… pic.twitter.com/7KGZ9SjGMK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2023
कांग्रेस नहीं चाहती आपको सस्ती दवा मिले
कांग्रेस ने जन औषधि केंद्रों को बंद कर दिया
छग के किसानों का ज्यादा धान वो भी ज्यादा कीमत के साथ
अब ये मोदी की गारंटी है
कांग्रेस ने जो भी आपसे छीना है
भाजपा उसे वापस लैटाएगी
एक तरफ कांग्रेस के झूठ की दुकान
दूसरे तरफ मोदी की गारंटी
मोदी ने जो गारंटी दी पूरी की
आज संकल्प देता हूं
गरीबों को मुफ्त चावल चना मिलता रहेगा
कांग्रेस ने चावल, राशनकार्ड में भी फर्जीवाड़ा किया
फर्जीवाड़ा भाजपा सरकार के बनने के साथ ही खत्म किया जाएगा
कांग्रेस ने आदिवासी नेतृत्व को कभी उभरने नहीं दिया
हमने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया
कांग्रेस के नेताओं ने यहां सतनामी समाज के साथ क्या किया हमने देखा है
तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस कुछ भी कर सकती है
कांग्रेस ने दलित आदिवासी किसी का सम्मान नहीं किया
जब केंद्र में और राज्य में भाजपा की सरकार होती है
तब डबल इंजन की ताकत लग जाती है
तेजी से राज्य का विकास होता है
भाजपा ने जो गारंटी दी है सरकार उसे जल्द से जल्द पूरा करके दिखाएंगे
ये मोदी की गारंटी है
मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी
पीएससी में किस फॉर्मूले से भर्तियां हुईं
पूरा छग इस फार्मूले को जानना चाहता है
गरीब दलित पिछड़े आदिवासी समाज के माता बहनों ने भी पूछा है
कांग्रेस ने शराबबंदी का वादा किया था
कांग्रेस ने शराब बंदी नहीं की
महिलाओं के आंखों में धूल झोंकी
सत्ता में आने के बाद शराब की होम डिलवरी शुरू कर दी
शराब में दो हजार करोड़ का घोटाला किया
छग की माता बहनें पूछ रही हैं उन्हें धोखा क्यों दिया गया
कांग्रेस के लोग इस घोटाले पर मुंह में ताला लगा के रखे हैं
इसका उनके पास कोई जवाब नहीं
छग में महादेव सट्टा घोटाला हुआ है
उसमें 508 करोड़ से अधिक बंटने के आरोप हैं
बेटे ने सुपर सीएम बनकर जो कारोबार चलाया है
मुख्यमंत्री का एमएलए बनना भी मुश्किल हो गया है
छग की जनता में इतना गुस्सा है
जिस कांग्रेस को गणित सीखने और सिखाने का इतना शौक है
उनसे सवाल है
बेटे ने सुपर सीएम बनकर जो कारोबार चलाया है
मुख्यमंत्री का एमएलए बनना भी मुश्किल हो गया है
छग की जनता में इतना गुस्सा है
जिस कांग्रेस को गणित सीखने और सिखाने का इतना शौक है
उनसे सवाल है
छग में महादेव सट्टा घोटाला हुआ है
उसमें 508 करोड़ से अधिक बंटने के आरोप हैं
छग में मुख्यमंत्री खुद हार रहे हैं
कांग्रेस के समर्पित पुराने लोग आज वो भी नाराज हैं
उन्हें लगता है उनके साथ भी धोखा हुआ
कांग्रेस ही है जहां ढाई ढाई साल मुख्यमंत्री का एग्रीमेंट होता है
इस बीच छग को जमकर लूटा
जमकर दिल्ली पैसा पहुंचाया
छग की महिलाओं, युवाओं ने ठान लिया है
कांग्रेस अब एक पल के लिए भी नहीं चाहिए
कांग्रेस भी समझ गई है
अब चला चली की बेला है
कांग्रेस सरकार का बस कुछ दिन का खेला है
आने वाली देव दीपावली छग के लिए नया उत्साह और आनंद लेकर आएगी
जिन्होने छग को लूटा है वो कांग्रेस अब देव दीपावली में कहीं नजर नहीं आएगी
जनता की तपस्या को बेकार नहीं जाने दूंगा
विकास के साथ इस तप को लैटाऊंगा
सब तरफ एक ही गूंज है
3 दिसंबर को भाजपा आवत है
भाजपा के आने का मतलब छग का तेज विकास
नौजवानों के सपने पुरे होंगे
महतारी का जीवन आसान होगा
भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई होगी
पहला चरण कांग्रेस पस्त
दूसरा चरण कांग्रेस अस्त
पहले चरण के मतदान से साफ है कांग्रेस छग से जा रही है
प्रथम चरण में भाजपा को भारी मतदान के लिए छग की जनता को धन्यवाद
छग के युवाओं और महिलाओं का आभार
भाजपा के प्रति उनके विश्वास और लगाव को नमन
मुंगेली में भी यही संकल्प चारों तरफ दिख रहा है
ग्वालियर,
महाराजपुर गांव के सामने आगजनी से मचा हड़कंप,
पार्षद रेखा त्रिपाठी के घर में लगी आग,
आगजनी में फंसे लोगों को फायर ब्रिगेड अमले ने बचाया
पास के घर की छत से निकला बाहर
मकान में किराए पर रह रहे थे पढ़ाई करने वाले
पास में ही स्थित दूसरे वार्ड के पार्षद के मकान से निकाला बाहर
आग पर काबू करने दो गाड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगी
आगजनी की घटना के बाद मौके पर पहुंचे निगम के भी अधिकारी।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 1.40 बजे पहुंचेंगे रायपुर ,
रायपुर उत्तर विधानसभा के अलग-अलग इलाकों में लेंगे सभाएं ,
WRS कालोनी , त्रिमूर्ति नगर और जगन्नाथ नगर में लेंगे छोटी-छोटी सभाएं
उड़िया वोटर को साधने उत्कलवासी इलाके में रखी गई सभाएं ,
भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा के पक्ष में लेंगे सभाएं ,
रात्रि विश्राम रायपुर में करेंगे ,
कल सुबह 9 से 11 बजे तक लोगों से मेल मुलाकात करेंगे,
11:50 बजे हेलीकॉप्टर से बसना के लिए रवाना होंगे ,
बसना में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में सभा लेंगे वापस रायपुर आकर दिल्ली रवाना हो जाएंगे