India News Today 19 july Live Update : CM भूपेश बघेल ने की कई बड़ी घोषणाएं, कर्मचारियों को मिलेगा 4% अतिरिक्त महंगाई भत्ता
India News Today 19 july Live Update : CM भूपेश बघेल ने की कई बड़ी घोषणा, कर्मचारियों को मिलेगा 4% अतिरिक्त महंगाई भत्ता
CM Bhupesh Baghel Chief Minister Slum Health Scheme
CG Assembly monsoon Session: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। आज सत्र का दूसरा दिन है। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य विधानसभा में 6 हजार 31 करोड़ 75 लाख दो हजार 977 रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया है। इसी बीच सीएम भूपेश बघेल ने अनुपूरक बजट पर बड़ी घोषणा की है। अब कर्मचारियों को 4% अतिरिक्त महंगाई भत्ता मिलेगा। संविदा कर्मचारियों के एकमुश्त वेतन में 27% वृद्धि होगी।पटवारियों को 500 रू मासिक संसाधन भत्ता मिलेगा। वहीं, CM ने ग्रामीण न्याय आवास योजना की घोषणा भी की है। अकुशल श्रमिकों को 4 हजार श्रम सम्मान मिलेगा, शासकीय कर्मचारियों को HRA देने की भी घोषणा।
हालांकि विपक्ष ने आज ही बजट पेश होने के बाद तत्काल चर्चा कराई जाने पर आपत्ति की। बीजेपी की ओर से बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सदस्यों को बजट की कॉपी भी नहीं मिली है तो आखिर चर्चा कैसे होगी। विपक्ष ने व्यवस्था का प्रश्न उठाया। बाद में विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी ताकि सदस्य अनुपूरक बजट की कॉपी प्राप्त कर ले और उसके बाद चर्चा में भाग ले सकेंगे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। आज दूसरे दिन सदन में जोरदार हंगामे के आसार हैं। पहले दिन सदन में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। ऐसे में आज सत्र शुरू होते ही विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेर सकता है। साथ ही जमकर हंगामा भी हो सकता है। CM भूपेश बघेल आज सदन में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पहला अनुपूरक बजट पेश करेंगे।

Facebook



