India news today in hindi 28 November : श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को ले जा रही पुलिस वैन पर लोगों ने किया हमला
India news today in hindi 28 November: Police van carrying accused Aftab Poonawala attacked, पुलिस वैन पर लोगों ने किया हमला
Police van carrying accused Aftab Poonawala attacked
India news today in hindi 28 November : श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को ले जा रही पुलिस वैन पर तलवार लेकर कम से कम 2 लोगों ने हमला किया। हमलावर हिंदू सेना से होने का दावा कर रहे है। वीडियो दिल्ली में FSL कार्यालय के बाहर की है।
#WATCH श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को ले जा रही पुलिस वैन पर तलवार लेकर कम से कम 2 लोगों ने हमला किया। हमलावर हिंदू सेना से होने का दावा कर रहे है। वीडियो दिल्ली में FSL कार्यालय के बाहर की है। pic.twitter.com/6IkWVJqbKv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2022
India has become the 5th largest economy : उत्तरप्रदेश। आगरा में कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के वर्ष पर इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है कि जिस ब्रिटेन ने 200 वर्षों तक भारत पर शासन किया आज उस ब्रिटेन को पछाड़कर भारत दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना है।
आज़ादी के अमृत महोत्सव के वर्ष पर इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है कि जिस ब्रिटेन ने 200 वर्षों तक भारत पर शासन किया आज उस ब्रिटेन को पछाड़कर भारत दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना है: आगरा में कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में CM योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/9USNGoAggh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2022
दिल्ली पुलिस ने कुछ हथियार बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल श्रद्धा के शव को काटने में किया गया था. पुलिस ने श्रद्धा की वह अंगूठी भी बरामद की है जो आफताब ने किसी दूसरी लड़की को गिफ्ट की थी जिसे उसने अपने फ्लैट पर बुलाया था: दिल्ली पुलिस सूत्र
Shraddha murder case: Delhi Police recovered some weapons that were used to chop off Shraddha’s body. Police have also recovered Shraddha’s ring that Aftab had gifted to another girl whom he invited to his flat: Delhi Police Sources
— ANI (@ANI) November 28, 2022

Facebook


















