भारत में अब 99.1 करोड़ मतदाता हैं: निर्वाचन आयोग

भारत में अब 99.1 करोड़ मतदाता हैं: निर्वाचन आयोग

भारत में अब 99.1 करोड़ मतदाता हैं: निर्वाचन आयोग
Modified Date: January 23, 2025 / 12:16 am IST
Published Date: January 23, 2025 12:16 am IST

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) भारत में मतदाताओं की संख्या अब 99.1 करोड़ हो गई है, जो पिछले साल लोकसभा चुनाव के समय 96.88 करोड़ थी। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पहले जारी एक बयान में निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतदाता सूची युवा और लैंगिक रूप से संतुलित दिखती है, जिसमें 18-29 आयु वर्ग के 21.7 करोड़ युवा मतदाता हैं और मतदाता लैंगिक अनुपात 2024 में 948 से छह अंक बढ़कर 2025 में 954 हो गया है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर वर्ष 25 जनवरी को निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसकी स्थापना 1950 में इसी दिन हुई थी।

 ⁠

दिल्ली विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के लिए सात जनवरी को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा था कि भारत जल्द ही एक अरब से अधिक मतदाताओं का नया रिकॉर्ड बनाएगा।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में