भारत ने भूस्खलन से प्रभावित पापुआ न्यू गिनी को मानवीय सहायता भेजी

भारत ने भूस्खलन से प्रभावित पापुआ न्यू गिनी को मानवीय सहायता भेजी

भारत ने भूस्खलन से प्रभावित पापुआ न्यू गिनी को मानवीय सहायता भेजी
Modified Date: June 13, 2024 / 12:11 pm IST
Published Date: June 13, 2024 12:11 pm IST

( तस्वीर सहित )

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) भारत ने एक भीषण भूस्खलन से प्रभावित हुए पापुआ न्यू गिनी के एंगा प्रांत के लिए बृहस्पतिवार को 19 टन मानवीय और आपदा राहत (एचएडीआर) सामग्री भेजी।

पिछले महीने के आखिर में भारत ने भूस्खलन के मद्देनजर इस द्वीपीय राष्ट्र को दस लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता देने की घोषणा की थी।

 ⁠

पापुआ न्यू गिनी से आई खबरों के अनुसार, भूस्खलन में 2,000 से अधिक लोग मारे गए थे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘पापुआ न्यू गिनी के एंगा प्रांत में विनाशकारी भूस्खलन के मद्देनजर भारत ने अपने करीबी भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग मंच (एफआईपीआईसी) के साझेदार को तत्काल दस लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता देने की घोषणा की है।’

उन्होंने कहा, ‘घोषणा के अनुसार, लगभग 19 टन मानवीय और आपदा राहत सामग्री लेकर एक विमान आज पापुआ न्यू गिनी के लिए रवाना हुआ।’

पापुआ न्यू गिनी ‘भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग मंच’ (एफआईपीआईसी) का सदस्य है। भारत इसके माध्यम से प्रशांत द्वीप देशों के साथ सहयोग को बढ़ावा दे रहा है।

भाषा शुभम मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में