आईएनएस मोरमुगाओ से मध्यम दूरी की सतह से हवा में प्रहार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण

आईएनएस मोरमुगाओ से मध्यम दूरी की सतह से हवा में प्रहार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण

आईएनएस मोरमुगाओ से मध्यम दूरी की सतह से हवा में प्रहार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण
Modified Date: May 23, 2023 / 08:37 pm IST
Published Date: May 23, 2023 8:37 pm IST

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) भारतीय नौसेना ने अपने अग्रिम निर्देशित मिसाइल विध्वंसक पोत आईएनएस मोरमुगाओ से मध्यम दूरी की सतह से हवा में प्रहार करने वाली मिसाइल (एमआरएसएएम) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पोत ने समुद्र में तैरने वाले (सी स्कीमिंग) एक ‘सुपरसोनिक लक्ष्य’ को भी सफलतापूर्वक भेद दिया।

‘सी स्कीमिंग’ तकनीक का इस्तेमाल अनेक पोत–रोधी मिसाइल और कुछ लड़ाकू विमान रडार की पहुंच में आने से बचने के लिए करते हैं।

 ⁠

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘भारतीय नौसेना के नवीनतम स्वदेशी निर्देशित मिसाइल विध्वंसक पोत आईएनएस मोरमुगाओ ने सफलतापूर्वक समुद्र में तैर रहे सुपरसोनिक लक्ष्य को भेद दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आईएनएस मोरमुगाओ द्वारा पहला सफल एमआरएसएएम प्रक्षेपण लक्ष्य पर सटीक तरीके से आयुध पहुंचाने के भारतीय नौसेना के प्रयास में एक और मील का पत्थर है और भारतीय नौसेना की भविष्य में लड़ाकू तत्परता और आत्मनिर्भर भारत के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।’’

भाषा

वैभव माधव

माधव


लेखक के बारे में