बालासोर (ओडिशा), 13 सितंबर (भाषा) भारत ने शुक्रवार को ओडिशा तट पर चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से लगातार दूसरे दिन ‘वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल’ (वीएलएसआरएसएएम) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक बयान में इस बात की पुष्टि की गई कि 12 और 13 सितंबर को हुए दोनों परीक्षण सफल रहे।
बयान के अनुसार, ‘‘दोनों परीक्षणों में मिसाइल ने ‘सी स्किमिंग’ हवाई लक्ष्य का अनुसरण करते हुए उच्च गति एवं कम ऊंचाई वाले हवाई लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेद दिया।’’
बालासोर जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से आईटीआर लांच पैड 3 के ढाई किलोमीटर के दायरे में छह गांवों के 3100 निवासियों को अस्थायी तौर पर दूसरी जगह पहुंचाया।
एक राजस्व अधिकारी ने कहा कि चांदीपुर में आईटीआर के अधिकारियों से परामर्श करते हुए ये सावधानियां बरती गईं।
भाषा
वैभव पवनेश
पवनेश