भारत, यूएई रक्षा संबंधों को बढ़ाने को लेकर सहमत

भारत, यूएई रक्षा संबंधों को बढ़ाने को लेकर सहमत

भारत, यूएई रक्षा संबंधों को बढ़ाने को लेकर सहमत
Modified Date: July 30, 2025 / 09:51 pm IST
Published Date: July 30, 2025 9:51 pm IST

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने बुधवार को यहां एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय रक्षा बैठक की, जिसमें दोनों पक्षों ने रक्षा संबंधों को और अधिक बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक इस बैठक की सह-अध्यक्षता रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और संयुक्त अरब अमीरात के रक्षा अवर सचिव लेफ्टिनेंट जनरल इब्राहिम नासिर एम अल अलावी ने की। लेफ्टिनेंट जनरल अलावी भारत की दो-दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए यूएई के एक उच्च-स्तरीय रक्षा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।

इस बैठक में दोनों देशों ने अपने रक्षा संबंधों को व्यापार, निवेश और सामाजिक संबंधों जैसे क्षेत्रों की तरह मजबूत करने पर सहमति जताई।

 ⁠

भारत के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने पहली बार सचिव स्तर पर आयोजित 13वीं भारत-यूएई संयुक्त रक्षा सहयोग समिति (जेडीसीसी) की बैठक के दौरान द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

बयान के मुताबिक, दोनों पक्षों ने व्यापार, निवेश और सामाजिक संबंधों जैसे क्षेत्रों में बढ़ती गति के अनुरूप रक्षा संबंधों को भी बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

दोनों पक्षों ने सैन्य प्रशिक्षण सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की और अपनी-अपनी प्रशिक्षण आवश्यकताओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि भारत ने संयुक्त अरब अमीरात की जरूरतों के अनुरूप अनुकूलित प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रदान करने की भी पेशकश की।

भाषा रवि कांत सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में