गुवाहाटी। India vs New Zealand Highlights: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा टी-20 मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली और लगातार 11वीं टी-20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने महज 10 ओवर में 154 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित ओवरों में 153 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने केवल 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
India vs New Zealand Highlights: भारत की जीत के हीरो ओपनर अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव रहे। अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 68 रन, जबकि सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए 57 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को संभलने का कोई मौका नहीं दिया। हालांकि, भारत की शुरुआत झटकों के साथ हुई। ईशान किशन (28 रन) और संजू सैमसन (0) जल्दी पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद मैच पूरी तरह भारत के पक्ष में चला गया। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके। वहीं हार्दिक पंड्या और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट मिले। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी और ईश सोढ़ी को एक-एक सफलता मिली।
भारत ने इस मुकाबले में 3.1 ओवर में टीम फिफ्टी पूरी कर ली, जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की सबसे तेज फिफ्टी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ 3.4 ओवर का था। अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए दूसरी सबसे तेज टी-20 फिफ्टी का रिकॉर्ड भी बनाया। उनसे पहले 2007 में युवराज सिंह ने 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। अभिषेक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
भारत ने न्यूजीलैंड को लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज में हराया है। न्यूजीलैंड की टीम भारत में अब तक एक भी टी-20 सीरीज नहीं जीत सकी है। आखिरी बार उसने 2019 में अपने घरेलू मैदान पर भारत को हराया था। टीम इंडिया ने दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार टी-20 सीरीज ड्रॉ खेली थी। इसके बाद भारत 9 द्विपक्षीय सीरीज और 2 टूर्नामेंट जीत चुका है। जुलाई 2023 के बाद से भारत को लगातार 15 टी-20 सीरीज में हार नहीं मिली है। सीरीज का चौथा मुकाबला 28 जनवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।