किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना के बाद वायुसेना राहत और बचाव कार्य के लिए तैयार
किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना के बाद वायुसेना राहत और बचाव कार्य के लिए तैयार
नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) भारतीय वायु सेना जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की त्रासदी के बाद राहत और बचाव अभियान में शामिल होने के लिए तैयार है और इसके लिए दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर और एक उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर जम्मू और उधमपुर में तैयार खड़े हैं। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक सूत्र ने बताया कि मौसम की अनुकूल स्थितियों के साथ ही हेलीकॉप्टरों को अभियान में तैनात किया जाएगा।
इस घटना में अब तक कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक लोग घायल हैं।
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि अब तक बरामद किए गए शवों में से 30 की पहचान कर ली गई है।
किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर पहाड़ी गांव चशोती में बृहस्पतिवार को बादल फटने से यह हादसा हुआ। मचैल माता मंदिर जाने वाले मार्ग में पड़ने वाले चशोती गांव में यह आपदा अपराह्न 12 बजकर 25 मिनट पर आई। जिस समय हादसा हुआ, उस समय मचैल माता मंदिर यात्रा के लिए वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र थे। यह यात्रा 25 जुलाई को आरंभ हुई थी और पांच सितंबर को समाप्त होनी थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की और किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना के मद्देनजर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
भाषा शफीक रंजन
रंजन

Facebook



