Operation Sindoor: ‘भारतीय सेना ने दिया अद्भुत साहस और पराक्रम का परिचय’.. पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक को लेकर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने पीएम मोदी को दी बधाई, कही ये बड़ी बात
'भारतीय सेना ने दिया अद्भुत साहस और पराक्रम का परिचय'.. Indian Army displayed amazing courage and valor- Swami Kailashanand Giri
Operation Operation Sindoor. Image Source- IBC24 Archive
नई दिल्लीः Operation Sindoor पहलगाम हमले के बाद इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार आधी रात 1:05 बजे पाकिस्तान और पीओके, यानी पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर एयर स्ट्राइक की। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए किए गए इस हमले में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे जाने की खबर है। इस मामले को लेकर निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को राष्ट्र की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा हेतु उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भारतीय सेना ने अद्भुत साहस और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए शौर्य का परिचय दिया, वह समस्त राष्ट्रवासियों के लिए गर्व का विषय है।
Operation Sindoor उन्होंने थलसेना, वायुसेना एवं नौसेना तीनों सेनाओं के सेनानायकों को भी इस वीरता पूर्ण कार्य के लिए विशेष रूप से शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किए। साथ ही स्वामी जी ने देश की सुरक्षा एवं विकास के लिए समर्पित पूरी सरकार को भी शुभकामनाएं दीं और ईश्वर से प्रार्थना की कि भारत इसी प्रकार विश्वगुरु की ओर अग्रसर हो।
9 आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान सैन्य अधिकारियों ने आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले की वीडियो क्लिप भी दिखाई। कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि “पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया गया था। इस दौरान 9 आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया।
देर रात 1 बजकर पांच मिनट से 1 बजकर 30 मिनट के बीच किया हमला
वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया गया। जिसमें मंगलवार की देर रात 1 बजकर पांच मिनट से 1 बजकर 30 मिनट के बीच हमला किया गया। इस दौरान 9 शिविरों को निशाना बनाया। जहां पर आतंकी प्रशिक्षण प्राप्त करते थे।
▶️निरंजन पीठाधीश्वर, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्र की सुरक्षा हेतु उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों के लिए हार्दिक बधाई दी।
▶️स्वामी जी ने भारतीय सेना के अद्भुत साहस की सराहना करते हुए थलसेना, वायुसेना और नौसेना के सेनानायकों… pic.twitter.com/P12vNDuwgS
— IBC24 News (@IBC24News) May 7, 2025

Facebook



