Indian Army News: बार-बार बेनकाब हो रहा पाकिस्तान! भारतीय वायुसेना के प्रमुख एपी सिंह ने खोली पाकिस्तानी सेना के दावों की पोल
Indian Army News: भारतीय वायुसेना के प्रमुख एपी सिंह का ये सीधा तंज है पाकिस्तान की सेना और उसके हुक्मरानों पर जो भारतीय फाइट जेट्स गिराए जाने की बड़ी बड़ी डिंगे हांक रहे है...
- पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों और हैंगर्स को निशाना बनाया
- चीन निर्मित JK कैटेगरी के करीब 5 लड़ाकू विमान नष्ट
- भारतीय वायुसेना चीफ ने पाक के झूठ को फिर बेनकाब किया
नईदिल्ली: Indian Army News, बार-बार बेनकाब होने के बाद भी पाकिस्तान झूठ बोलने से बाज नहीं आता…बार-बार बेइज्जत होने के बाद भी पाकिस्तान के हुक्मरान शेखी बघारने से बाज नहीं आते…ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाक सेना ने भारत के जेट मार गिराए…ये वो झूठ है जिसे पाकिस्तानी सेना के अफसर से लेकर, क्रिकेट खिलाड़ी तक खुलकर या इशारों में कहते हैं…और हर बार मुंह की खाते हैं…पाक के इस झूठ को फिर बेनकाब किया भारतीय वायुसेना चीफ ने….
भारतीय वायुसेना के प्रमुख एपी सिंह का ये सीधा तंज है पाकिस्तान की सेना और उसके हुक्मरानों पर जो भारतीय फाइट जेट्स गिराए जाने की बड़ी बड़ी डिंगे हांक रहे है… एयरफोर्स चीफ एपी सिंह 9 अक्टूबर को आयोजित होने वाले 93वें एयरफोर्स डे को लेकर मीडिया से बात कर रहे थे इसी दौरान एपी सिंह ने पाकिस्तान की ओर से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर गढे जा रहे नैरेटिव का एक-एक कर तथ्यों के साथ करारा जवाब दिया….
पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों और हैंगर्स को निशाना बनाया
Indian Army News, भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों और हैंगर्स को निशाना बनाया था…वायुसेना चीफ के मुताबिक इन हैंगर्स में रखे चीन निर्मित JK कैटेगरी के करीब 5 लड़ाकू विमान नष्ट हो गए थे…
एपी सिंह ने जहां पाकिस्तान के दावों की पोल खोली तो वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को गुजरात के रन ऑफ कच्छ में अपने नापाक मंसूबों से बाज आने को चेतावनी दी… राजनाथ ने साफ कहा कि सर क्रीक सेक्टर में उसने कोई हरकत की तो भारत पाकिस्तान का इतिहास और भूगोल दोनों बदल देगा…
सर क्रीक गुजरात के रन ऑफ कच्छ से सटा वो इलाका है… जो भारत और पाकिस्तान को एक दूसरे से अलग करता है लेकिन इस पर कब्जे को लेकर 75 सालों से दोनों देशों में विवाद है… बहरहाल एक बात साफ है कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाला उसे काबू में रखने का एक ही तरीका है और वो है अपनी सैन्य क्षमता का विस्तार और आधुनिकीकरण ताकि उसके नापाक मंसूबों पर पैनी नजर रखी जा सके..

Facebook



