भारतीय सेना के बैंड ने डल झील पर देशभक्ति गीत बजाकर बांधा समा, जमकर झूमे लोग
भारतीय सेना हर साल डल झील पर इस तरह का आयोजन करती है। इस आयोजन के दौरान शहर के लोग भी वहां बड़ी संख्या में वहां मौजूद थे।
श्रीनगर: भारतीय सेना ने डल झील पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में जबरदस्त देशभक्ति गीत बजाकर समा बांधा। भारतीय सेना हर साल डल झील पर इस तरह का आयोजन करती है। इस आयोजन के दौरान शहर के लोग भी वहां बड़ी संख्या में वहां मौजूद थे।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' समारोह के हिस्से के रूप में श्रीनगर की डल झील पर भारतीय सेना के बैंड ने देशभक्ति गीत बजाया। (13.08) #AmritMahotsav pic.twitter.com/E9eUbCBBSX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2022

Facebook



