भारतीय सेना की लड़ाकू क्षमता बढ़ाने में होगा बड़ा सुधार
भारतीय सेना की लड़ाकू क्षमता बढ़ाने में होगा बड़ा सुधार
भारतीय सेना की लड़ाकू क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार इसमें बड़ा सुधार करने जा रही है। जिसके तहत 57 हजार अफसरों की और अन्य की तैनाती के साथ संसाधनों को बेहतर की जाएगी। रक्षा मंत्रालय ने लेफ्टिनेंट जनरल डीबी शेतकर की अध्यक्षतावाली समिति की सिफारिश के बाद ये फैसला लिया है। जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्रिमंडल को भी दी गई। रक्षामंत्री अरूण जेटली ने ये जानकारी देते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार सेना में इस तरह की बड़ी और दूरगामी प्रभाव वाली सुधार प्रक्रिया शुरू की जा रही है। हालांकि रक्षामंत्री ने ये भी साफ किया कि हाल ही में डोकलाम में हुए तनाव की वजह से ऐसा नहीं किया जा रहा, बल्कि ये समिति की सिफारिशों को लागू किया जा रहा है। शेतकर समिति ने सेना में ढांचागत बदलाव के लिए 99 सिफारिशें की थीं, जिनमें से 65 सिफारिशों को रक्षा मंत्रालय ने मानते हुए लागू करने का फैसला किया है।

Facebook



