भारतीय तट रक्षक ने कपड़े की अवैध खेप वाली बांग्लादेशी नाव सुंदरबन पुलिस को सौंपी

भारतीय तट रक्षक ने कपड़े की अवैध खेप वाली बांग्लादेशी नाव सुंदरबन पुलिस को सौंपी

भारतीय तट रक्षक ने कपड़े की अवैध खेप वाली बांग्लादेशी नाव सुंदरबन पुलिस को सौंपी
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: March 19, 2021 8:43 am IST

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) ने शुक्रवार को मछली पकड़ने वाली एक ऐसी बांग्लादेशी नाव को पकड़ा, जिसमें कपड़ों की कुछ अवैध खेप रखी थीं।

आईसीजी ने संयुक्त जांच के लिए नाव को सुंदर बन पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

इस संबंध में आईसीजी ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर समुद्री-हवाई समन्वित अभियान चलाया गया और मंगलवार को ‘नूरानी’ नामक एक नाव को भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय नौवहन सीमा रेखा के निकट रोका गया।

 ⁠

ट्वीट में आईसीजी ने बताया ‘‘नौका उथले पानी में रोकी गई और इसके चालक दल के सदस्य भाग निकले।’’

उन्होंने बताया कि नौका में कपड़ों की अवैध खेप रखी थीं।

शुक्रवार को आईसीजी ने ट्विटर पर कहा कि अवैध कपड़ों की खेप के साथ ही नाव को संयुक्त जांच के लिए सुंदरबन की पुलिस को सौंप दिया गया है।

भाषा स्नेहा मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में