अमेरिका में बसे भारतीय समुदाय ने स्वतंत्रता दिवस पर निकाली परेड
अमेरिका में बसे भारतीय समुदाय ने स्वतंत्रता दिवस पर निकाली परेड
सात समंदर पार उत्तरी अमेरिका में रहने वाले छत्तीसगढ़ के लोगों ने भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिकागो में परेड निकाली। नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन के बैनर तले ये परेड निकाली गई। इस अवसर पर भारत माता की जय के साथ छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे लगाए गए। सभी उम्र वर्ग के लोगों के हाथ में तिरंगा नजर आया और देशभक्ति के गीतों की धुन पर लोगों ने डांस भी किया। परेड में छत्तीसगढ़ के टूरिज्म प्लेस चित्रकोट, सिरपुर और भोरमदेव के पोस्टर भी प्रदर्शित किए गए। नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन यानि नाचा की स्थापना… इसी साल की गई । नाचा में एक हजार से ज्यादा छत्तीसगढ़िया सदस्य है। नाचा का मुख्य उदेश्य अमेरिका में रह रहे छत्तीसगढ़िया लोगों के बीच छत्तीसगढ़ी आर्ट एंड कल्चर को प्रमोट करना है, ताकि छत्तीसगढ़ से दूर रहते हुए भी अमेरिका में छत्तीसगढ़ जैसा माहौल बना रहे। नाचा आने वाले दिनों में टोरंटो में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर एक परेड निकालने की तैयारी में है।

Facebook



