बड़ा खुलासा! अच्छी नौकरी और पैसे की लालच में अरब देश भेजी जा रहीं भारतीय लड़कियां, बेंची गई महिला ने सुनाई आपबीती

Indian girls being sent to Arab countries: अरब देशों में अच्छा काम और पैसे के लालच में कई महिलाएं नरक की जिंदगी गुजार रही हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला खुलासा पंजाब की एक महिला ने किया है, जो बड़ी मुश्किल से वहां से अपने वतन लौट सकी है।

बड़ा खुलासा! अच्छी नौकरी और पैसे की लालच में अरब देश भेजी जा रहीं भारतीय लड़कियां, बेंची गई महिला ने सुनाई आपबीती

Indian girls being sent to Arab countries

Modified Date: March 29, 2023 / 05:17 pm IST
Published Date: March 29, 2023 5:12 pm IST

Indian girls being sent to Arab countries

अमृतसर। अरब देशों में अच्छी नौकरी और पैसों की लालच में कई महिलाएं नरक की जिंदगी गुजार रही हैं। कुछ तो शेखों के चंगुल से निकलने में सफल होती हैं, वहीं कुछ अब भी वहां भारतीय महिलाएं फंसी हुई हैं। ऐसा एक चौंकाने वाला खुलासा पंजाब की एक महिला ने किया है, जो बड़ी मुश्किल से वहां से अपने देश वापस लौट सकी है। उनकी ही तरह लगभग 12 भारतीय लड़कियां थीं, जो सुरक्षित घर वापस आ गईं हैं।

80000 रुपए में बेच दिया था महिला को

ओमान में नरक जैसी जिंदगी गुजारकर किसी तरह भारत लौटीं पंजाब की स्वर्णजीत कौर की मानें तो जालंधर, होशियारपुर और अमृतसर सहित पंजाब की कई लड़कियां ट्रैवल एजेंटों द्वारा किए गए झूठे वादों के कारण ओमान के विभिन्न शहरों में नरक जैसा जीवन जीने को मजबूर हैं।

बताया गया कि स्वर्णजीत कौर अच्छी सैलरी के लालच में आकर दिसंबर 2022 से ओमान में फंसी हुई थीं। वे एक ट्रैवल एजेंट-सह-तस्कर द्वारा फंसाई गई थीं। लेकिन राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल द्वारा किए गए प्रयासों के बाद वे 28 मार्च को भारत लौट आयी। स्वर्णजीत कौर ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद कहा।

 ⁠

read more:  ये सपने देते हैं किस्मत चमकने के संकेत, चारों ओर से होती है धन की बारिश, सरकारी नौकरी और व्यापार में होती है बढ़ोतरी

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरीं 41 वर्षीय स्वर्णजीत कौर ने बताया कि उन्हें ओमान में उसके एजेंट ने 80,000 रुपये में बेच दिया था। स्वर्णजीत कौर का दावा है कि ओमान में उनके जैसी कई बदनसीब महिलाएं हैं, जो अब भी वहां पर फंसी हुई हैं।

ट्रेवल एजेंट ने दिया था ऐसा झांसा

स्वर्णजीत कौर पंजाब के मोगा की रहने वालीं है, उनके पति कुलदीप सिंह ने कहा कि ट्रेवल एजेंट उनकी पत्नी को दुबई में घरेलू काम दिलाने का झांसा देकर मस्कट ले गया था। कौर ने बताया कि तीन महीने पहले घर में आर्थिक तंगी के कारण मस्कट चली गई थीं। उसकी चार बेटियां और एक बेटा है। उन्होंने कहा कि उनके पति दिहाड़ी मजदूर हैं।

read more: मुंबई: समलैंगिक छात्र का दावा ‘अनुचित’ पोशाक के कारण कार्यक्रम में जाने से रोका

कौर ने कहा-‘एजेंट द्वारा मुझे घरेलू नौकरानी के रूप में बेचे जाने के बाद मुझे कई घंटों तक घर का काम करने के लिए मजबूर किया गया। मैं बीमार पड़ गई और पंजाब लौटना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने ऐसा नहीं होने दिया। मेरे पास वापसी के टिकट के लिए पैसे नहीं थे। किसी तरह भारतीय दूतावास तक पहुंचने में सफल रहीं।

गरीब परिवारों की महिलाओं को देते हैं झांसा

इस मामले में पीड़ित द्वारा बताया गया कि पंजाब के गरीब परिवारों को उनकी खराब आर्थिक स्थिति का नाजायज फायदा उठाकर अरब देशों में ठगा जाता है। इन परिवारों को मोटी तनख्वाह वाली नौकरी का झांसा देकर लूटा जाता है। राज्यसभा सदस्य ने पंजाब सरकार से वैध लाइसेंस के बिना अवैध आप्रवासन का कारोबार करने वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी अपील की है।

read more: जया से शादी करने से पहले अमिताभ बच्चन ने रखी थी ऐसी शर्त, कहा था- ‘मुझे नहीं चाहिए ऐसी पत्नी’


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com