मंकीपॉक्स को लेकर खतरे की घंटी! पहला मरीज मिलते ही अलर्ट मोड पर आई सरकार, दिए ये निर्देश
मंकीपॉक्स को लेकर खतरे की घंटी! पहला मरीज मिलते ही अलर्ट मोड पर आई सरकार! Indian Govt Alert After Reported First Case of Monkeypox
monkeypox
नयी दिल्ली: First Case of Monkeypox केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को देश में मंकीपॉक्स के दो मामले सामने आने के बाद हवाईअड्डों और बंदरगाहों पर भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के कदमों की समीक्षा की। केरल के कन्नूर का एक 31 वर्षीय व्यक्ति दुबई से लौटने पर सोमवार को मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया। इससे यह भारत में इस बीमारी का दूसरा पुष्ट मामला आया है। 〈 >>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<< 〉
Read More: ‘ब्रह्मास्त्र के इस गाने ने रिलीज होते ही मचाया तहलका, कुछ ही देर में मिले लाखों व्यू
First Case of Monkeypox केरल के कोल्लम जिले में संयुक्त अरब अमीरात से लौटे एक 35 वर्षीय व्यक्ति में बृहस्पतिवार को मंकीपॉक्स के पहले पुष्ट मामले का पता चला था। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यहां एक उच्च स्तरीय बहु-अनुशासनात्मक दल को सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को स्थापित करने में राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों की सहायता के लिए भेजा था। सोमवार की बैठक में हवाईअड्डे और बंदरगाह के स्वास्थ्य अधिकारियों (एपीएचओ और पीएचओ) और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के क्षेत्रीय कार्यालयों के क्षेत्रीय निदेशकों ने भाग लिया।
Read More: विमान हादसे में 4 लोगों की मौत, दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे से जंगल में लगी आग
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, भारत में आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सख्त स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने की सलाह दी गयी है, जिससे देश में मंकीपॉक्स के मामलों के जोखिम को कम किया जा सके। स्वास्थ्य मंत्रालय के ‘मंकीपॉक्स रोग के प्रबंधन के लिए दिशानिर्देश’ के अनुसार उन्हें मंकीपॉक्स रोग की नैदानिक प्रस्तुति में सलाह दी गयी।
उन्हें समय पर स्थानांतरित करने और अलग रखने के लिए प्रत्येक बंदरगाह के लिए अस्पताल की सुविधा निर्धारित करने को कहा है। बैठक में अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रभाग और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

Facebook



