एस्टोनिया, पैराग्वे, डोमिनिकन रिपब्लिक में भारतीय मिशन से सहयोग बढ़ेगा : जयशंकर

एस्टोनिया, पैराग्वे, डोमिनिकन रिपब्लिक में भारतीय मिशन से सहयोग बढ़ेगा : जयशंकर

एस्टोनिया, पैराग्वे, डोमिनिकन रिपब्लिक में भारतीय मिशन से सहयोग बढ़ेगा : जयशंकर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: December 30, 2020 1:03 pm IST

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि एस्टोनिया, पैराग्वे, डोमिनिकन रिपब्लिक में भारतीय मिशन स्थापित करने के फैसले से आने वाले वर्षो में इन देशों के साथ सहयोग को बढ़ाने में मदद मिलेगी ।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ वैश्विक स्तर पर उपस्थिति को बढ़ाते हुए भारत एस्टोनिया, पैराग्वे, डोमिनिकन रिपब्लिक में अपना उच्चायोग खोलेगा । ’’

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘हमारा गठजोड़ हाल के वर्षो में मजबूत हुआ है और इन मिशनों से हमारा सहयोग और भी बढ़ेगा ।’’

 ⁠

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एस्टोनिया, पैराग्वे, डोमिनिकन रिपब्लिक में भारतीय मिशन स्थापित करने मंजूरी प्रदान दी गई ।

सरकारी बयान के अनुसार, इन तीन देशों में भारतीय मिशन खोलने से भारत का राजनयिक दायरा बढ़ाने, राजनीतिक संबंधों को गहरा करने, द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और आर्थिक जुड़ाव में विकास को सक्षम करने तथा लोगों से लोगों के बीच मजबूत संपर्कों को कायम करने में मदद मिलेगी ।

भाषा दीपक दीपक माधव

माधव


लेखक के बारे में