Train Reservation chart : आप भी करते हैं ट्रेन से सफर? रेलवे ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब इतने घंटे पहले फाइनल होगा रिजर्वेशन चार्ट

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन रिजर्वेशन चार्ट फाइनल करने के समय में बड़ा बदलाव किया है। अब यात्रियों को पहले ही यह जानकारी मिल जाएगी कि उनका टिकट कन्फर्म है या वेटिंग में, जिससे आखिरी वक्त की परेशानी और बेवजह स्टेशन जाने की दिक्कत कम होगी।

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 04:58 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 04:59 PM IST

Train Reservation chart / Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • रेलवे ने ट्रेन रिजर्वेशन चार्ट फाइनल करने का समय बदला
  • अब यात्रियों को 10 घंटे पहले पता चलेगा टिकट कन्फर्म या वेटिंग स्टेटस
  • RAC टिकट वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा

 

Train Reservation chart रेलवे बोर्ड ने रिजर्वेशन चार्ट की टाइमिंग से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है। अब ट्रेनों में सफर करने वाले लाखों यात्रियों को राहत मिलने वाली है। पहले रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के रवाना होने से केवल चार घंटे पहले तैयार होता था लेकिन यात्रियों की समस्या को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने चार्ट तैयार करने के समय में बदलाव किया है। अब किसी भी ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट कम से कम 10 घंटे पहले फाइनल कर दिया जाएगा।

अब कितने घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट?

Train Reservation chart रेल अधिकारियों का कहना है कि इस बदलाव से यात्रियों को अपनी टिकट के कन्फर्म या वेटिंग स्टेटस की जानकारी पहले ही मिल जाएगी। इससे यात्री समय रहते यह फैसला कर सकेंगे कि उन्हें सफर करना है या नहीं। नए नियम के मुताबिक, जो ट्रेनें सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच चलती हैं, उनका पहला रिजर्वेशन चार्ट पिछली शाम 8 बजे तक तैयार कर लिया जाएगा, जबकि पहले यह समय शाम 9 बजे था। वहीं, जो ट्रेनें दोपहर 2 बजे के बाद और अगली सुबह 5 बजे से पहले चलती हैं, उनके लिए चार्ट ट्रेन खुलने से कम से कम 10 घंटे पहले बना दिया जाएगा। पहले यह अवधि 8 घंटे की थी।

Train Reservation chart रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि इस बदलाव की जानकारी रेलवे की आईटी यूनिट क्रिस को दे दी गई है और इसे फेज वाइज तरीके से लागू किया जाएगा। इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा वेटिंग और RAC टिकट वाले यात्रियों को होगा। ट्रेन चाहे किसी भी समय चले, यात्रियों को अब आखिरी वक्त तक चार्ट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

इन्हें भी पढ़ें:

 

 

रेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट को लेकर क्या बदलाव किया है?

रेलवे अब किसी भी ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट कम से कम 10 घंटे पहले फाइनल करेगा।

सुबह चलने वाली ट्रेनों के लिए चार्ट कब बनेगा?

जो ट्रेनें सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच चलती हैं, उनका पहला चार्ट पिछली शाम 8 बजे तक तैयार होगा।

इस फैसले से यात्रियों को क्या फायदा होगा?

यात्रियों को पहले ही टिकट स्टेटस पता चल जाएगा, जिससे बेवजह स्टेशन जाने की परेशानी नहीं होगी।