22 मई से पटरी पर दौड़ेंगी एक्सप्रेस और मेल ट्रेनें, रेलवे ने शुरू की तैयारी | Indian Railways special trains to be notified in future, will have waiting lists from May 22

22 मई से पटरी पर दौड़ेंगी एक्सप्रेस और मेल ट्रेनें, रेलवे ने शुरू की तैयारी

22 मई से पटरी पर दौड़ेंगी एक्सप्रेस और मेल ट्रेनें, रेलवे ने शुरू की तैयारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : May 13, 2020/5:48 pm IST

नई दिल्ली: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए केंद्र सरकार लॉकडाउन 4.0 लागू करने का विचार कर रही है। इसी बीच रेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने 22 मई से एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों को शुरू करने का फैसला लिया है।

Read More: नमक की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर 1 लाख 5 हजार रुपए का जुर्माना, दुकानें सील

मिली जानकारी के अनुसार जानकारी के मुताबिक, नई स्पेशल ट्रेनों के एसी-1 कोच में 20 वेटिंग टिकट दिए जाएंगे। वहीं एसी-2 में 50 सीटें और एसी-3 में 100 सीटें वेटिंग में दी जाएगी, जबकि स्लीपर में ये संख्या 200 होगी। हालांकि आरएसी कोटे में फिलहाल टिकट नहीं दिए जाएंगे।

Read More: 7 वर्षीय बच्ची सहित 6 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, जबलपुर में पिछले 24 घंटों में 18 लोगों ने जीती महामारी से जंग

इससे पहले भारतीय रेलवे ने 12 मई से ही 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलानी शुरू की हैं, जिसे राजधानी की श्रेणी में रखा गया है। ये ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी तक जा रही हैं।

Read More: वकीलों के लिए सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, ऑनलाइन सुनवाई के दौरान न पहनें कोट और लंबा गाउन