भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस की टीम ने कोविड-19 के दौरान हिमालय की एक चोटी फतह की

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस की टीम ने कोविड-19 के दौरान हिमालय की एक चोटी फतह की

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस की टीम ने कोविड-19 के दौरान हिमालय की एक चोटी फतह की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: September 2, 2020 11:52 am IST

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक पर्वतारोही दल ने हिमाचल प्रदेश में 22000 फुट से अधिक ऊंची चोटी को फतह किया है। कोविड-19 महामारी के दौरान यह ऐसा पहला अभियान है।

आईटीबीपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि पर्वतीय युद्धाभ्यास में प्रशिक्षित सीमा प्रहरी बल की 16 सदस्यीय टीम दो जत्थों में 31 अगस्त और एक सितंबर को लियो पारगिल चोटी पर पहुंची।

लियो पारगिल हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में तिब्बत सीमा के समीप 22,222 फुट ऊंची चोटी है।

 ⁠

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हिमालय रेंज में लियो पारगल को चढ़ाई के तौर पर सबसे कठिन और तकनीकी चोटियों में एक समझा जाता है। इस अभियान के दौरान पर्वतोरोहियों को कम ऑक्सीजन, भयंकर ठंड और ऊंचाई संबंधी रूग्णता जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ा।’’

टीम शिमला में आईटीबीपी सेक्टर मुख्यालय से बनायी गयी थी जिसका नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट कुलदीप सिंह ने किया। टीम में हेडकांस्टेबल कुलदीप सिंह भी थे जो दूसरी बार इस चोट पर चढ़े।

दल को 20 अगस्त को रवाना किया गया था और इस अभियान को ‘योद्धा’ नाम दिया गया था।

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में