भारतीय युवा कांग्रेस ने कंचनजंघा एक्सप्रेस दुर्घटना के मृतकों की याद में कैंडल मार्च निकाला

भारतीय युवा कांग्रेस ने कंचनजंघा एक्सप्रेस दुर्घटना के मृतकों की याद में कैंडल मार्च निकाला

  •  
  • Publish Date - June 18, 2024 / 10:13 PM IST,
    Updated On - June 18, 2024 / 10:13 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में मारे गए यात्रियों की याद में मंगलवार को यहां कैंडल मार्च निकाला।

भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के कार्यकर्ताओं ने मार्च में भाग लिया और दुर्घटना में मारे गए यात्रियों को श्रद्धांजलि दी।

आईवाईसी के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने दावा किया कि पिछले 10 वर्षों में 1,117 रेल दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें जान-माल का भारी नुकसान हुआ।

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार को एक मालगाड़ी के सियालदह जाने वाली कंचनजंघा एक्सप्रेस से टकरा जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और 41 अन्य घायल हो गए।

मृतकों में मालगाड़ी का पायलट और यात्री ट्रेन का गार्ड भी शामिल है।

भाषा रवि कांत माधव

माधव