Which vaccine is best for coronavirus ? भारत की स्वदेशी ‘वॉर्म’ वैक्सीन कोरोना के सभी वेरिएंट पर प्रभावी, रिसर्च में बड़ा दावा.. जानिए कैसे करता है ये काम
Which vaccine is best for coronavirus ? भारत की स्वदेशी 'वॉर्म' वैक्सीन कोरोना के सभी वेरिएंट पर प्रभावी, रिसर्च में बड़ा दावा.. जानिए कैसे करता है ये काम
Which vaccine is best for coronavirus ?
नई दिल्ली। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस और बायोटेक कंपनी मिनवैक्स की ओर से भारत में बनाई गई वॉर्म वैक्सीन कोरोना कोरोना के सभी वेरिएंट के खिलाफ काम करती है।
पढ़ें- बिजली का लगेगा बड़ा झटका! बढ़ाया जा सकता है दर.. वि…
CSIRO की ओर से इस वैक्सीन के स्वतंत्र रूप से किए गए विश्लेषण में यह बात सामने आई है कि इस वैक्सीन को वॉर्म यानी गर्म इसलिए कहा जा रहा है कि यह 90 मिनट तक सौ डिग्री सेल्सियस तापमान पर भी सुरक्षित रह सकती है। साथ ही 37 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहती है।
पढ़ें- किंग कोबरा को किस करने की कोशिश, जीभ में डस गया सां…
सीएसआईआरओ द्वारा किए गए विश्लेषण में यह बात सामने आई है कि वॉर्म वैक्सीन बाकि से अलग है क्योंकि इसे रखने के लिए बहुत कम तापमान की जरूरत होती है।
पढ़ें- बिजली का लगेगा बड़ा झटका! बढ़ाया जा सकता है दर.. वि…
इसके मुताबिक, चूहों और हैमस्टर में इस वैक्सीन से वायरस के खिलाफ जबर्दस्त इम्यून रेस्पॉन्स पैदा हुआ। यह वैक्सीन कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन के एक हिस्से में किए गए बदलाव से बनी है।

Facebook



