इंडिगो दिल्ली-श्रीनगर उड़ान: पाकिस्तान ने पायलट को हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से मना किया

इंडिगो दिल्ली-श्रीनगर उड़ान: पाकिस्तान ने पायलट को हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से मना किया

Edited By :  
Modified Date: May 22, 2025 / 10:31 PM IST
,
Published Date: May 22, 2025 10:31 pm IST

नयी दिल्ली/मुंबई, 22 मई (भाषा) दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इंडिगो के एक विमान को बुधवार को अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा था और जब शुरुआत में पायलट ने लाहौर हवाई यातायात नियंत्रण से इस स्थिति से बचने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति मांगी थी, तब उसने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि हवा में बहुत तेज झटके लगने का शिकार हुई उड़ान 6ई2142 के मामले की जांच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा की जा रही है।

बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसदों समेत 220 से अधिक लोगों को ले जा रही यह उड़ान अचानक ओलावृष्टि का शिकार हो गयी और पायलट ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण को ‘आपात’ स्थिति की सूचना दी। हालांकि बाद में यह विमान सुरक्षित रूप से उतर गया था।

सूत्रों ने बताया कि बुधवार को जब विमान अमृतसर के ऊपर से उड़ान भर रहा था, तब पायलट ने विमान को मौसम के कारण प्रतिकूल स्थिति में पाया और लाहौर हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति मांगी।

सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस स्थिति से बचने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग करने का अनुरोध किया गया लेकिन लाहौर एटीसी ने इसे अस्वीकार कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, अनुमति न मिलने के परिणामस्वरूप विमान को उसी रास्ते पर आगे बढ़ना पड़ा, जहां उसे हवा में तेज झटकों और ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर पड़ोसी देश ने अपना हवाई क्षेत्र भारतीय विमानन कंपनियों के लिए बंद कर दिया गया है।

भारत ने भी पाकिस्तानी विमानन कंपनियों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर रखा है।

इंडिगो ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही उसकी उड़ान संख्या 6ई2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। विमानन कंपनी ने कहा, “उड़ान और चालक दल ने तय ‘प्रोटोकॉल’ का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतार लिया गया। विमान के आने के बाद हवाई अडेड की टीम ने यात्रियों की देखभाल की।’’ तृणमूल कांग्रेस का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल विमान में सवार थे, जिनमें डेरेक ओ’ब्रायन, नदीमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुनिया और ममता ठाकुर शामिल थे।

भाषा जितेंद्र राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)