Indigo Srinagar-Delhi Flight News: पाकिस्तान की एक और गिरी हुई हरकत!.. खतरे में फंसे इंडिगो की फ्लाइट को नहीं दी एयरस्पेस के इस्तेमाल की इजाजत

इंडिगो ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही उसकी उड़ान संख्या 6ई2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। विमानन कंपनी ने कहा, “उड़ान और चालक दल ने तय ‘प्रोटोकॉल’ का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतार लिया गया।

Indigo Srinagar-Delhi Flight News: पाकिस्तान की एक और गिरी हुई हरकत!.. खतरे में फंसे इंडिगो की फ्लाइट को नहीं दी एयरस्पेस के इस्तेमाल की इजाजत

Indigo Srinagar-Delhi Flight Terbulation News || Image- IBC24 News File

Modified Date: May 22, 2025 / 11:07 pm IST
Published Date: May 22, 2025 11:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इंडिगो फ्लाइट को ओलावृष्टि का सामना, पायलट ने आपात स्थिति की सूचना दी।
  • पायलट ने पाक एयरस्पेस से गुजरने की अनुमति मांगी, लाहौर एटीसी ने इंकार किया।
  • विमान सुरक्षित श्रीनगर उतरा, डीजीसीए ने घटना की जांच शुरू की।

Indigo Srinagar-Delhi Flight Terbulation News: नई दिल्ली: दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इंडिगो के एक विमान को बुधवार को अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा था और जब शुरुआत में पायलट ने लाहौर हवाई यातायात नियंत्रण से इस स्थिति से बचने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति मांगी थी, तब उसने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Read More: Bhopal-Ujjain Train Blast: 17 साल का आतंकी ISIS से जुड़ा, अब कोर्ट में होगा वयस्क की तरह ट्रायल, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

सूत्रों ने बताया कि हवा में बहुत तेज झटके लगने का शिकार हुई उड़ान 6ई2142 के मामले की जांच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा की जा रही है।

 ⁠

बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसदों समेत 220 से अधिक लोगों को ले जा रही यह उड़ान अचानक ओलावृष्टि का शिकार हो गयी और पायलट ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण को ‘आपात’ स्थिति की सूचना दी। हालांकि बाद में यह विमान सुरक्षित रूप से उतर गया था।

Indigo Srinagar-Delhi Flight Terbulation News: सूत्रों ने बताया कि बुधवार को जब विमान अमृतसर के ऊपर से उड़ान भर रहा था, तब पायलट ने विमान को मौसम के कारण प्रतिकूल स्थिति में पाया और लाहौर हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति मांगी।

सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस स्थिति से बचने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग करने का अनुरोध किया गया लेकिन लाहौर एटीसी ने इसे अस्वीकार कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, अनुमति न मिलने के परिणामस्वरूप विमान को उसी रास्ते पर आगे बढ़ना पड़ा, जहां उसे हवा में तेज झटकों और ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर पड़ोसी देश ने अपना हवाई क्षेत्र भारतीय विमानन कंपनियों के लिए बंद कर दिया गया है।

भारत ने भी पाकिस्तानी विमानन कंपनियों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर रखा है।

Read Also: IPL 2025 Final in Ahmedabad: आईपीएल फाइनल मैच का वेन्यू बदलने पर सियासी बवाल.. TMC नेता ने बताया ‘राजनीतिक साजिश’, पहले कोलकाता था तय

Indigo Srinagar-Delhi Flight Terbulation News: इंडिगो ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही उसकी उड़ान संख्या 6ई2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। विमानन कंपनी ने कहा, “उड़ान और चालक दल ने तय ‘प्रोटोकॉल’ का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतार लिया गया। विमान के आने के बाद हवाई अडेड की टीम ने यात्रियों की देखभाल की।’’ तृणमूल कांग्रेस का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल विमान में सवार थे, जिनमें डेरेक ओ’ब्रायन, नदीमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुनिया और ममता ठाकुर शामिल थे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown