IPL 2025 Final in Ahmedabad: आईपीएल फाइनल मैच का वेन्यू बदलने पर सियासी बवाल.. TMC नेता ने बताया ‘राजनीतिक साजिश’, पहले कोलकाता था तय

मंत्री ने कहा, "यह कदम पश्चिम बंगाल के क्रिकेट प्रेमियों का अपमान है।" उन्होंने कहा कि अब तक केंद्र सरकार विभिन्न केंद्र प्रायोजित परियोजनाओं के तहत पश्चिम बंगाल सरकार को केंद्रीय निधि से वंचित करती रही है।

IPL 2025 Final in Ahmedabad: आईपीएल फाइनल मैच का वेन्यू बदलने पर सियासी बवाल.. TMC नेता ने बताया ‘राजनीतिक साजिश’, पहले कोलकाता था तय

Why was the venue of IPL final changed? || Image- fantasykhiladi.com File

Modified Date: May 22, 2025 / 10:48 pm IST
Published Date: May 22, 2025 10:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आईपीएल फाइनल अहमदाबाद शिफ्ट करने पर बंगाल मंत्री ने बीसीसीआई पर साजिश का आरोप लगाया।
  • मंत्री बिस्वास बोले, मौसम और सुरक्षा बहाना, असली वजह राजनीतिक रणनीति और भेदभाव है।
  • बंगाल सरकार ने कहा, केंद्र ने क्रिकेट प्रेमियों और राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाया।

Why was the venue of IPL final changed? : कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार के बिजली और खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने बीसीसीआई पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ट्रांसफर करने का फैसला पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ एक साजिश है। मंत्री अरूप बिस्वास ने बताया है कि, आईपीएल फाइनल के स्थान को बदलने के फैसले के पीछे अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं।

Read More: नीरज चोपड़ा के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता : अरशद नदीम

बिस्वास ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, “बीसीसीआई दावा कर रहा है कि फाइनल मैच के दिन कोलकाता में संभावित मौसम की स्थिति इस फैसले के पीछे का कारण थी। दूसरी ओर, भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि सुरक्षा कारणों से स्थान बदला गया था। कौन सही है?”

 ⁠

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा की संकीर्ण रणनीति

Why was the venue of IPL final changed?: पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने पहले एक एक्स पोस्ट में दावा किया था कि सुरक्षा कारणों से आईपीएल फाइनल के स्थान में बदलाव किया गया। हालांकि, मजूमदार ने पोस्ट को हटा दिया। इस बीच, बिस्वास ने दावा किया कि आईपीएल फाइनल के स्थान को बदलने का फैसला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा की संकीर्ण राजनीतिक रणनीति का नतीजा है।

बीसीसीआई के बहाने केंद्र पर निशाना

Why was the venue of IPL final changed?: मंत्री ने कहा, “यह कदम पश्चिम बंगाल के क्रिकेट प्रेमियों का अपमान है।” उन्होंने कहा कि अब तक केंद्र सरकार विभिन्न केंद्र प्रायोजित परियोजनाओं के तहत पश्चिम बंगाल सरकार को केंद्रीय निधि से वंचित करती रही है। उन्होंने कहा, “अब उन्होंने पश्चिम बंगाल के खेल प्रेमियों को भी वंचित कर दिया है। मुझे नहीं पता कि बीसीसीआई कब मौसम विशेषज्ञ बन गया। असल में, भाजपा मुख्यमंत्री और उनके नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में चल रही विकास गतिविधियों से ईर्ष्या करती है।” बिस्वास ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहती।

Read Also: सौ मीटर की बाधा दौड़ धाविका ज्योति याराजी पुरानी तकनीक पर लौटी, एशियाई स्वर्ण पर नजरें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown