इंडिगो की घरेलू बाजार हिस्सेदारी नवंबर में गिरकर 63.6 प्रतिशत पर आई

इंडिगो की घरेलू बाजार हिस्सेदारी नवंबर में गिरकर 63.6 प्रतिशत पर आई

इंडिगो की घरेलू बाजार हिस्सेदारी नवंबर में गिरकर 63.6 प्रतिशत पर आई
Modified Date: December 28, 2025 / 08:50 pm IST
Published Date: December 28, 2025 8:50 pm IST

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की घरेलू बाजार हिस्सेदारी नवंबर में घटकर 63.6 प्रतिशत रह गई। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

इंडिगो को इस महीने की शुरुआत में बड़े पैमाने पर परिचालन संबंधी व्यवधानों का सामना करना पड़ा था।

एअर इंडिया समूह और स्पाइसजेट की बाजार में हिस्सेदारी नवंबर में क्रमशः 26.7 प्रतिशत और 3.7 प्रतिशत बढ़ गई। अक्टूबर में ये आंकड़े क्रमशः 25.7 प्रतिशत और 2.6 प्रतिशत थे।

 ⁠

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अकासा एअर का घरेलू बाजार हिस्सा अक्टूबर के 5.2 प्रतिशत से घटकर नवंबर में 4.7 प्रतिशत रह गया।

इंडिगो अभी भी 63.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन बनी हुई है, जिसकी अक्टूबर में हिस्सेदारी 65.6 प्रतिशत थी।

परिचालन व्यवधान के कारण डीजीसीए ने इस महीने की शुरुआत में इंडिगो को सर्दियों की अपनी उड़ान तालिका 10 प्रतिशत घटाने का निर्देश दिया था।

डीजीसीए ने बताया कि जनवरी–नवंबर 2025 के दौरान घरेलू एयरलाइनों द्वारा परिवहन किए गए यात्रियों की संख्या 1,526.35 लाख रही जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 1,464.02 लाख थी। इससे सालाना वृद्धि 4.26 प्रतिशत और मासिक वृद्धि 6.92 प्रतिशत दर्ज की गई।

पिछले महीने एयरलाइनों को 1,196 यात्रियों से संबंधित शिकायतें मिलीं, जिनमें 50.6 प्रतिशत उड़ान समस्याओं, 17.9 प्रतिशत सामान और 12.5 प्रतिशत रिफंड से संबंधित थीं।

आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में घरेलू नियोजित उड़ानों की कुल रद्द होने की दर 1.33 प्रतिशत रही।

भाषा योगेश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में