Industry Minister said a big thing, the country's first integrated rocket center

उद्योग मंत्री ने कही बड़ी बात, इस राज्य में बन सकता है देश का पहला एकीकृत रॉकेट केंद्र…

उद्योग मंत्री ने कही बड़ी बात : Industry Minister said a big thing, the country's first integrated rocket center can be built in this state

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : November 26, 2022/7:16 am IST

हैदराबाद : तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री के. टी. रामाराव ने राज्य में देश का पहला एकीकृत रॉकेट डिजाइन, निर्माण व परीक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए शुक्रवार को ‘स्काईरूट’ का समर्थन किया। एक विज्ञप्ति के अनुसार ‘स्काईरूट’ एयरोस्पेस के विक्रम-एस रॉकेट के सफल प्रक्षेपण का जश्न मनाने के लिए यहां टी-हब में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए रामा राव ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि यह सुविधा तेलंगाना में स्थापित होगी।

Read more :  तीसरे दिन भी डाउन रहा AIIMS का नेटवर्क, परेशान हो रहे मरीज और स्टाफ

हैदराबाद में स्थित स्टार्टअप टी-हब ने 18 नवंबर को भारत के पहले निजी रॉकेट का प्रक्षेपण किया था। ‘स्काईरूट’ टीम को बधाई देते हुए, रामा राव ने गर्व और खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हैदराबाद की इस कंपनी ने सभी बाधाओं को तोड़ दिया।