गोवा की पर्यटन नीति को लेकर उद्योग क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
गोवा की पर्यटन नीति को लेकर उद्योग क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
पणजी, 17 नवंबर (भाषा) गोवा में उद्योगों से जुड़ी विभिन्न इकाइयों ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को पत्र लिखकर राज्य की पर्यटन नीति को अभी लागू नहीं करने की अपील की है। उनका कहना है कि इसमें कारोबार से जुड़े सभी पक्षकारों का संतुलित प्रतिनिधित्व होना चाहिए।
पिछले महीने गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने कहा था कि प्रमोद सावंत नीत मंत्रिमंडल ने पर्यटन नीति-2020 को मंजूरी दे दी है। उनका कहना था कि इस नीति से ‘उद्योग को उचित दिशा’ मिलेगी।
ट्रेवल एंड टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ गोवा, गोवा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और सीआईआई गोवा राज्य परिषद ने संयुक्त तौर पर सावंत से सोमवार को कहा कि पर्यटन नीति को उनसे सलाह मशविरा के बाद ही लागू किया जाना चाहिए।
भाषा स्नेहा मानसी
मानसी

Facebook



