रॉबर्ट वाड्रा हुए कोरोना पॉजिटिव, चुनावी दौरा रद्द कर प्रियंका गांधी ने खुद को किया आइसोलेट

रॉबर्ट वाड्रा हुए कोरोना पॉजिटिव, चुनावी दौरा रद्द कर प्रियंका गांधी ने खुद को किया आइसोलेट

  •  
  • Publish Date - April 2, 2021 / 09:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नयी दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने अपने पति रॉबर्ट वाद्रा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ऐहतियातन खुद को पृथक करते हुए असम और तमिलनाडु का प्रस्तावित चुनावी दौरा रद्द कर दिया है। सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कोविड-19 जांच में रॉबर्ट वाद्रा के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, हालांकि प्रियंका की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Read More: भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी से मिली EVM, चुनाव आयोग ने सस्पेंड कर दिए 4 अफसर

प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के संपर्क में आने के कारण उन्हें चुनावी दौरे रद्द करने पड़ रहे हैं।प्रियंका ने टिवटर पर जारी वीडियो में कहा, ‘‘हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है। मेरी कल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, मगर डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक पृथक-वास में रहूंगी। इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूं। मैं कांग्रेस की विजय की प्रार्थना करती हूं।’’

Read More: कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने बीजेपी पर किया पलटवार, कहा- मोदी सरकार के पाप धोना चाहते हैं रमन सिंह