उत्तर प्रदेश के लुक्सर जेल में बंद कैदी की मौत

उत्तर प्रदेश के लुक्सर जेल में बंद कैदी की मौत

उत्तर प्रदेश के लुक्सर जेल में बंद कैदी की मौत
Modified Date: August 11, 2023 / 10:06 pm IST
Published Date: August 11, 2023 10:06 pm IST

नोएडा, 11 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के लुक्सर जेल में बंद आजीवन कारावास के सजायाफ्ता 63 वर्षीय कैदी की आज मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कैदी की पहचान मलुवा के तौर पर की गयी है और वह बुलंदशहर का रहने वाला था । उन्होंने बताया कि जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद में हुई एक हत्या के मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी।

उन्होंने बताया कि कैंसर से पीड़ित कैदी को मौजूदा समय में जनपद गौतमबुद्ध नगर के लुक्सर जेल में रखा गया था। उन्होंने बताया कि कैदी को उपचार के लिए बीती रात को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि थाना इकोटेक- प्रथम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जेल प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में