सब कुछ भूलकर शादी में ही रम गए माता-पिता, दो घंटे बाद कार को देखा तो उड़ गए होश, इस हाल में मिली 3 साल की बेटी

सब कुछ भूलकर शादी में ही रम गए माता-पिता, दो घंटे बाद कार को देखा तो उड़ गए होश, Innocent child locked in car dies of suffocation in Kota

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 08:15 PM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 12:28 AM IST

कोटा: Innocent child locked in car dies राजस्थान के कोटा में कार में बंद हो जाने के कारण तीन वर्षीय एक बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने बृस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार शाम की है जब बच्ची के माता-पिता शादी समारोह मे गए थे। मृतक बच्ची की पहचान गोरविका नागर के रूप में हुई।

Read More : Mami Ko Hua Bhanje Se Pyaar : मामी को हो गई भांजे से बेइंतहा मोहब्बत! आए दिन चुपके-चुपके करने लगे ऐसा काम, खटकने लगा ‘मामा’ तो कर दिया बड़ा कांड 

Innocent child locked in car dies  खतौली थाने के प्रभारी बन्ना लाल ने बताया कि प्रदीप नागर अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ जोरावरपुरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जैसे ही परिवार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा, मां और उसकी बड़ी बेटी कार से बाहर निकल आईं और प्रदीप वाहन पार्क करने चले गये। उन्होंने कहा, ‘‘प्रदीप को लगा कि गोरविका अपनी मां के साथ कार्यक्रम स्थल के अंदर गई है और उन्होंने कार को लॉक किया तथा समारोह में शामिल होने के लिए चले गये। लगभग दो घंटे तक वे शादी समारोह में ही रहे।’

Read More : सरकारी अस्पताल के डाक्टरों की बड़ी लापरवाही, उंगुली की जगह कर दिया इस अंग का ऑपरेशन, मचा हड़कंप 

लाल ने बताया कि जब वे (बच्ची के माता पिता) मिले और एक-दूसरे से गोरविका के बारे में पूछा तो उन्हें पता चला कि वह उनमें से किसी के भी साथ नहीं थी जिसके बाद उन्होंने उसे ढूंढना शुरू कर दिया। लाल ने बताया कि बच्ची के माता-पिता ने उसे कार की पिछली सीट पर बेहोश पाया और उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि बच्ची के माता-पिता ने शव का पोस्टमार्टम कराने और पुलिस में मामला दर्ज कराने से इनकार कर दिया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो