Reported By: Avinash Pathak
,रायगढ़: Raigarh News, अपनी प्रेमिका की शादी कहीं और होने से क्षुब्ध एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी करने के पहले उसने एक भावुक वीडियो भी बनाया। जिसमें उसने दिल टूटने का जिक्र किया। घटना के बाद अमृत के परिजन इसके लिए प्रेमिका और उसके होने वाले पति को दोषी ठहरा रहे हैं। परिजनों ने सिटी कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत कर जांच की मांग की है।
दरअसल नयागंज निवासी अभिषेक देवांगन का एक युवती के साथ प्रेम संबंध था। परिजनों के मुताबिक सप्ताह भर पहले तक दोनों शादी के लिए राजी थे और युवती ने लड़के के साथ शॉपिंग भी की थी। अनायास लड़की ने किसी और से शादी करने की बात बताई। इससे आहत होकर युवक ने घर में खुदकुशी कर ली।
Raigarh News, परिजनों का कहना है की युवती और उसके प्रेमी की वजह से अभिषेक ने खुदकुशी की है। दोनों ने मिलकर इससे काफी रकम भी खर्च कराई है। अगर मामले में दोनों से सख्ती से पूछताछ की जाएगी तो सारा मामला दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
परिजनों ने मामले में थाने में शिकायत कर जांच की मांग की है। इधर मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है। पुलिस का कहना है कि शव का पीएम कराया गया है। सभी पक्षों के बयान दर्ज किया जा रहे हैं मामले की जांच की जा रही है।