वाराणसी की अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक ने आत्महत्या की

वाराणसी की अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक ने आत्महत्या की

वाराणसी की अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक ने आत्महत्या की
Modified Date: April 7, 2025 / 12:03 am IST
Published Date: April 7, 2025 12:03 am IST

प्रयागराज, छह अप्रैल (भाषा) वाराणसी की अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक तरुण कुमार पांडेय (52) ने रविवार को प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र स्थित अपने आवास पर कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रविवार शाम पांडेय ने म्योर रोड स्थित अपने आवास पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। वह वाराणसी में अपराध शाखा में तैनात थे।

उन्होंने बताया कि मृतक के पास से फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

 ⁠

भारती के मुताबिक, पांडेय को कुछ शारीरिक दिक्कत थी और उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी। घटना के समय वह घर में अकेले थे और पत्नी एवं बच्चे किसी दूसरे शहर में थे।

भारती ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि बीमारी से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया। परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

भाषा राजेंद्र

नोमान

नोमान


लेखक के बारे में