कोविड ड्यूटी पर स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बीमा योजना को विस्तार दिया गया

कोविड ड्यूटी पर स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बीमा योजना को विस्तार दिया गया

  •  
  • Publish Date - April 19, 2022 / 03:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) कोविड-19 संबंधित ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बीमा योजना को मंगलवार से 180 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है और अब तक 1,905 दावों का निपटारा किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने कहा कि कोविड के मरीजों की देखभाल के लिए जिन स्वास्थ्यकर्मियों को तैनात किया गया है उनके आश्रितों को सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए इस नीति को विस्तार देने का निर्णय लिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी) की 30 मार्च 2020 को शुरुआत होने से लेकर अब तक 1,905 ऐसे स्वास्थ्यकर्मियों के दावों का निपटारा किया जा चुका है जिनकी कोविड ड्यूटी के दौरान मौत हो गई।

पीएमजीकेपी का उद्देश्य 22.12 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को 50 लाख रुपये का व्यापक निजी दुर्घटना कवच प्रदान करना था जिनमें ऐसे सामुदायिक स्वास्थ्यकर्मी और निजी स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं जो कोविड के मरीजों के संपर्क में हों।

भाषा यश प्रशांत

प्रशांत