देहरादून, सात दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई में ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर से एक कुख्यात अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पांच बंदूकें और 40 कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद आसिम (32) का सीधा संबंध 2016 में पंजाब में कैदियों के नाभा जेल से फरार होने की घटना से रहा है। वह कैदियों को भगाने वाले लोगों को कारतूस उपलब्ध कराने के मामले में साढ़े छह साल तक पटियाला जेल में बंद रहा।
पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, मुखबिर की सूचना के आधार पर आसिम को शनिवार को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 32 बोर की चार स्वचालित पिस्तौल और मैगजीन, एक 12 बोर की ‘इंडियन ऑडिनेंस डबल बैरल’ बंदूक, 12 बोर के 30 और 32 बोर के 10 कारतूस बरामद किए गए । इसके अलावा, तस्करी में प्रयुक्त की जा रही एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में स्थित बंदूकों की दुकान चलाता था और यह दुकान उसके भाई के नाम पर है।
आसिम ने बताया कि 2023 में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने दुकान पर छापा मारा था। आरोपी बाजपुर के धनसारा गांव का रहने वाला है।
वर्तमान में एसटीएफ द्वारा आरोपी से रुद्रपुर पुलिस कोतवाली में गहनता से पूछताछ की जा रही है ताकि उसके अन्तर्राज्यीय नेटवर्क और अवैध हथियार तस्करी के गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके ।
भाषा दीप्ति नोमान
नोमान