आईसीसीआर महोत्सव में एशिया, अफ्रीका और यूरोप के अंतरराष्ट्रीय कलाकार प्रस्तुति देंगे
आईसीसीआर महोत्सव में एशिया, अफ्रीका और यूरोप के अंतरराष्ट्रीय कलाकार प्रस्तुति देंगे
नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) एशिया, अफ्रीका और यूरोप के आठ देशों के 148 से अधिक कलाकार भारत अंतरराष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत महोत्सव के 11वें संस्करण में भाग लेंगे। यह महोत्सव 16 जनवरी से यहां बांसेरा पार्क में शुरू हो रहा है।
भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में शास्त्रीय, लोक, समकालीन और नृत्य तथा संगीत परंपराओं की एक विस्तृत श्रृंखला का प्रदर्शन किया जाएगा, जो भारत सहित भाग लेने वाले देशों की सांस्कृतिक विविधता को प्रतिबिंबित करेगा।
इसका उद्घाटन दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना करेंगे।
आईसीसीआर की महानिदेशक के. नंदिनी सिंगला ने एक बयान में कहा, “भारत अंतरराष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत महोत्सव भारत की सांस्कृतिक कूटनीति का एक महत्वपूर्ण मंच है। यह विश्वभर की विविध कलात्मक परंपराओं को एक साथ लाता है, जिससे संवाद, सद्भाव और आपसी समझ मजबूत होती है।”
महोत्सव के पहले दिन ‘लक्ष्मीनारायण ग्लोबल म्यूजिक फेस्टिवल’ के तहत एक विशेष प्रस्तुति होगी, जिसका नेतृत्व प्रसिद्ध वायलिन वादक एल. सुब्रमण्यम और गायिका कविता कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम करेंगे, साथ ही ‘कजाकिस्तान के अस्ताना फिलहारमोनिक सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा’, ‘अक्टोबे क्षेत्रीय फिलहारमोनिक के चैंबर कोरस’ और ‘गक्कू’ नृत्य समूह द्वारा प्रस्तुतियां भी होंगी।
इसका समापन 18 जनवरी को मालदीव के फ्यूजन बैंड ‘2Oएफयूएस’, भारत-लिथुआनियाई प्रस्तुति ‘रासोस: द ड्यूड्रॉप ऑफ एक्सपीरियंस’ और उज्बेकिस्तान के ‘तारोना’ नृत्य समूह के प्रदर्शन के साथ होगा।
सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत, अतिथि कलाकार चंडीगढ़, शिलांग, जम्मू, बेंगलुरु और वडोदरा सहित अन्य शहरों का भी दौरा करेंगे।
भाषा तान्या प्रशांत
प्रशांत

Facebook


