अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव : 100 विदेशी विद्यार्थी प्रस्तुत करेंगे शोध पत्र

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव : 100 विदेशी विद्यार्थी प्रस्तुत करेंगे शोध पत्र

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव : 100 विदेशी विद्यार्थी प्रस्तुत करेंगे शोध पत्र
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: December 5, 2021 1:01 am IST

चंडीगढ़, चार दिसंबर (भाषा) हरियाणा के कुरूक्षेत्र में चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 100 विदेशी विद्यार्थी गीता पर अपना शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे।

शोधपत्र प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों में अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, केन्या, जिम्बाब्वे, मॉरीशस और अन्य देशों के छात्र शामिल हैं जो विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में अध्ययन कर रहे हैं।

आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘सभी विद्यार्थी अपना शोधपत्र ‘आजादी की लड़ाई में गीता के योगदान’ विषय पर यहां नौ से 11 दिसंबर के बीच आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रस्तुत करेंगे।’’

 ⁠

गौरतलब है कि कुरुक्षेत्र में दो दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की शुरुआत हुई थी जिसका समापन 19 दिसंबर को होगा।

भाषा धीरज अमित

अमित


लेखक के बारे में