केरल के कोझीकोड में 18 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस का होगा आयोजन
केरल के कोझीकोड में 18 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस का होगा आयोजन
तिरुवनंतपुरम, 15 दिसंबर (भाषा) केरल के कोझिकोड में 18 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस समारोह का आयोजन होगा।
रविवार को यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि केरल सरकार के ‘नॉन रेजीडेंट केरलाइट्स अफेयर्स (एनओआरकेए)-रूट्स द्वारा लोक केरल सभा सचिवालय के सहयोग से आयोजित होने वाले इस समारोह की शुरुआत राज्य के खेल और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री वी. अब्दुरहीमान करेंगे।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन इस समारोह में राज्य के प्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए एक संदेश देंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रवासी दिवस समारोह में विभिन्न विषयों पर चर्चा और प्रस्तुतियां होंगी।
भाषा जोहेब अमित
अमित

Facebook



