International Sex Racket : ‘वे ड्रग्स देकर करते थे सेक्स…हमेशा बंद रखते थे दरवाजा…’, 7 विदेशी युवतियों की दर्द भरी दास्तां
टूरिस्ट वीजा पर भारत काम की तलाश में अप्रैल 2019 में युवती आई थी। उजबेकिस्तान से उसे लाने वाले बिचौलियों ने यहां लाकर उसका पासपोर्ट और सारा सामान जब्त कर लिया। और फिर एक फ्लैट के एक कमरे में उसे बंद कर दिया।
International Sex Racket
International Sex Racket : नई दिल्ली। टूरिस्ट वीजा पर भारत काम की तलाश में अप्रैल 2019 में युवती आई थी। उजबेकिस्तान से उसे लाने वाले बिचौलियों ने यहां लाकर उसका पासपोर्ट और सारा सामान जब्त कर लिया। और फिर एक फ्लैट के एक कमरे में उसे बंद कर दिया। बिना पासपोर्ट के 26 साल की इस युवती के पास बिचौलियों की मांग पूरी करने के अलावा कोई दूसरा रास्त नहीं रह गया था। बिचौलियों ने उससे कहा कि जो भी फ्लैट में आए वह उसकी शारीरिक जरूरतों को पूरा करे। उसे ड्रग्स लेने के लिए मजबूर किया गया। इस तरह से युवती ड्रग्स और सेक्स के जाल में बुरी तरह फंस गई। वह सिर्फ अकेली नही बल्कि ऐसी कुल सात विदेशी महिलाएं चंगुल में फंस चुकी थी।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
रोज दिया जाता था ड्रग्स
युवती के अनुसार ‘एक ग्राहक को मना करने या भागने की कोशिश करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। उसे और उसके जैसी कई युवतियों को रोज ड्रग्स लेने के लिए मजबूर किया जाता था। हाल यह हुआ कि कुछ लड़कियों की आदत हो गई। युवती की माने तो उन्हें कोई पैसा नहीं दिया जाता था। सबसे बड़ी मुश्किल यह थी कि उन्हे यहां की भाषा भी नहीं आती थी। आखिरकार उस नरक से भागकर चाणक्यपुरी स्थित उजबेकिस्तान दूतावास पहुंचने में युवती सफल रही। लेकिन यहां भी पहचान का कोई वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण वह दूतावास परिसर में अंदर नहीं जा पाई।
International Sex Racket : यहां एम्पॉवरिंग ह्यूमैनिटी एनजीओ ने उनकी मदद की, इसके बाद दिल्ली पुलिस ने किडनैपिंग, तस्करी, आपराधिक षड्यंत्र, जबरन वसूली समेत कई धाराओं में सोमवार को चाणक्यपुरी थाने में केस दर्ज किया। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
कम उम्र में शादी-बच्चे भी लेकिन पति ने छोड़ा साथ
इन महिलाओं में से एक को छोड़कर, बाकी सभी पीड़ित महिलाओं के घर पर बच्चे हैं। ज्यादातर महिलाओं ने बताया कि कम उम्र में उनकी शादी हो गई, बच्चे हुए और बाद में पतियों ने उन्हें छोड़ दिया। एक ने बताया कि 17 साल की उम्र में उसे अक्टूबर 2019 में लाया गया था। एक महिला 30 साल की है और उसे एक बच्चा है जिसके दिल में छेद है। एक अन्य युवती 22 साल की है और वह इसी साल जनवरी में शहर आई थी।
इनमे एक महिला को एक बच्चा है। पति के छोड़ने के बाद, वह नौकरी की तलाश में थी और उसे दिल्ली से एक ऑफर आया। वह टूरिस्ट वीजा पर शहर आई थी लेकिन बाद में उसे ऐसी जगह ले जाया गया जिसका नाम वह नहीं जानती। उसने बताया, ’मेरे कमरे का दरवाजा हमेशा बंद रहता था। हमें बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। अगर हम जाते थे तो साथ में दलाल रहते थे। वे हमें ड्रग्स देते थे..मना करने पर जबरन देते थे। कुछ ग्राहकों ने भी उन्हें ड्रग्स दिया था। वो समय ऐसा था, जब 10 आदमी सेक्स करते थे।’
इसके मुताबिक इन महिलाओं को तस्करी करके भारत लाया गया था। इन्हें नेपाल में टूरिस्ट वीजा दिया गया और इनमें से कुछ अलग-अलग समय पर मेडिकल वीजा पर भारत आई थीं। उनसे वीजा छीन लिया गया और नई दिल्ली लाकर वेश्या बनने के लिए मजबूर किया गया। कुछ महिलाओं ने बताया कि वे मेडिकल या अन्य वीजा पर सीधे भारत आई थीं और पहुंचते ही उनके यात्रा दस्तावेज और पासपोर्ट उनसे ले लिए गए थे।
read more: पापड़ के चलते कटा बवाल.. बारातियों ने कर दी ऐसी हरकत कि हो गया लाखों रुपये का नुकसान
read more: Crime: कुत्ते के भौंकने पर खूनी संघर्ष | भांजे ने मामा-मामी पर किया रॉड से जानलेवा हमला.देखिए Video
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



