अब नहीं होगी कॉल ड्रॉप, Wi-Fi से मिलेगी मदद!

अब नहीं होगी कॉल ड्रॉप, Wi-Fi से मिलेगी मदद!

अब नहीं होगी कॉल ड्रॉप, Wi-Fi से मिलेगी मदद!
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: May 2, 2018 12:02 pm IST

 

अक्सर आप फोन पर बात कर रहे होते हैं  और कॉल बीच में खुद ही कट जाती है. कई बार बीच में कॉल रुक जाती है. ऐसी समस्याओं से हम कई बार जूझते हैं.  लेकिन अब आप जल्द ही इस समस्या से मुक्ति पाने वाले हैं। आपकी इस समस्या का समाधान बनेगा इंटरनेट टेलीफोनी! इसके लिए यूजर को ब्रॉडबैंड नेटवर्क के साथ वाई-फाई से जुड़े रहना होगा! आपको बता दें कि टेलीकॉम नेटवर्क से वाई-फाई पर जुड़ने वाली तकनीकी का नाम है इंटरनेट टेलीफोनी है!

देखें – 

 ⁠

इंटरनेट टेलीफोनी का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन में एक एप डाउनलोड करना होगा, ये ठीक वैसा ही है जैसे आप किसी ब्रांड की कुछ खास सुविधाओं के लिए उसके एप से जुड़ जाते हैं।  आपको अगर टेलीफोनी नेटवर्क का इस्तेमाल करना है और आपके पास जियो का नंबर है तो आपको जियो का टेलीफोनी मिलेगा! वैसे आप अन्य टेलीकॉम कंपनी के टेलीफोनी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको सामान्य मोबाइल नंबर की तरह 10 डिजिट का नंबर मिलेगा!

यह भी पढ़ें – व्हॉट्सएप में जल्द होगी ग्रुप वीडियो कॉलिंग, जुड़ेगा नया फीचर 

कॉल ड्रॉप की बढ़ती शिकायतों के बीत टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने ये सिफारिश की थी! जिसपर अब अमल किया जा रहा है।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में