यहां आज शाम 6 बजे तक बंद रहेगा इंटरनेट, फायरिंग..पत्थर और तलवार चलने के बाद सरकार सख्त, IG और SSP हटाए गए
हिंदू संगठनों ने काली माता मंदिर पर हमले के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज पटियाला में बंद का आह्वान किया है। हालात बिगड़ने की आशंका के चलते प्रशासन ने आज सुबह साढ़े 9 बजे से शाम 6 बजे तक शहर में इंटरनेट बंद कर दिया है। Internet will be closed here till 6 pm today, after firing stones and swords
patiyala hinsa
चंडीगढ़: patiala violence News Hindi : पटियाला में शुक्रवार को खालिस्तान विरोधी मार्च में हुई हिंसा के अगले दिन सरकार ने पटियाला के IG राकेश अग्रवाल और SSP नानक सिंह को हटा दिया है। अब मुखविंदर सिंह छीना नए IG और दीपक पारिख नए SSP होंगे। सिटी SP को हटाकर वजीर सिंह खैहरा को लाया गया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
इधर, हिंदू संगठनों ने काली माता मंदिर पर हमले के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज पटियाला में बंद का आह्वान किया है। हालात बिगड़ने की आशंका के चलते प्रशासन ने आज सुबह साढ़े 9 बजे से शाम 6 बजे तक शहर में इंटरनेट बंद कर दिया है। शहर में शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक कर्फ्यू भी लगाया गया था। पूरे पंजाब में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
read more: किम जोंग ने परमाणु हथियारों को पहले इस्तेमाल करने की चेतावनी दी
हिंदू संगठन आज निकालेंगे मार्च
हिंदू तख्त और शिवसेना हिंदुस्तान की अगुवाई में कई हिंदू संगठन आज काली माता मंदिर में इकट्ठा होंगे। इसके बाद रोष मार्च निकालने की तैयारी है। कल की घटना के बाद पुलिस ने काली माता मंदिर के बाहर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। इधर, पटियाला हिंसा मामले में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने मान सरकार से रिपोर्ट तलब की है।
CM मान ने अफसरों पर इंक्वायरी के आदेश दिए
पटियाला हिंसा के बाद सीएम भगवंत मान ने चीफ सेक्रेटरी अनिरुद्ध तिवारी और डीजीपी वीके भावरा की अगुआई में अफसरों को तलब किया। उन्होंने हिंसा पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अफसरों को हाई लेवल इंक्वायरी के आदेश दिए है। इसमें इस हिंसा को लेकर बरती गई पुलिस और प्रशासनिक लापरवाही की जांच होगी।
read more: जामा मस्जिद के शाही इमाम ने की पीएम मोदी से इमोशनल स्पीच, कांग्रेस-सपा पर भड़के
पुलिस ने देर रात शिवसेना (बाल ठाकरे) नेता हरीश सिंगला को गिरफ्तार कर लिया। सिंगला ही इस खालिस्तान विरोधी मार्च की अगुआई कर रहे थे। इधर, शिवसेना ने उन्हें निष्कासित कर दिया है। देर शाम काली माता मंदिर में हिंदू संगठनों की मीटिंग बुलाई गई थी। सिंगला वहां पहुंचे, तो बहस के बाद उनके साथ मारपीट की गई। उनकी गाड़ी भी तोड़ दी गई। सिंगला के बेटे के साथ भी लोगों ने मारपीट की थी।
पटियाला में कल हुई फायरिंग, पत्थर और तलवारें भी चलीं
सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत पन्नू के विरोध में शुक्रवार को पटियाला में खालिस्तान विरोधी मार्च निकाला जाना था। जैसे ही मार्च का पता चला, तो सिख संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद शिवसेना और सिख संगठनों के बीच पत्थरबाजी हुई और तलवारें भी लहराई गई। हालात इतने बिगड़े की एक SHO का हाथ जख्मी हो गया। जिसके बाद वहां पहुंचे SSP नानक सिंह ने हवाई फायरिंग कर हालात संभाले थे। देर शाम को जिला मजिस्ट्रेट ने रात 7 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान कर दिया था।

Facebook



