जांच एजेंसियों ने इस महीने 115 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब एवं नकदी जब्त की: अधिकारी |

जांच एजेंसियों ने इस महीने 115 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब एवं नकदी जब्त की: अधिकारी

जांच एजेंसियों ने इस महीने 115 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब एवं नकदी जब्त की: अधिकारी

:   Modified Date:  March 18, 2024 / 06:43 PM IST, Published Date : March 18, 2024/6:43 pm IST

जयपुर, 18 मार्च (भाषा) विभिन्न जांच एजेंसियों ने राजस्थान में इस महीने अब तक 115 करोड़ रुपए से अधिक के मादक पदार्थ, शराब, सोना एवं नकदी आदि पकड़ी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इसके अनुसार एजेंसियों ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में रिकॉर्ड 17 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य के मादक पदार्थ, शराब, कीमती धातुएं एवं नकदी पकड़ी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में पुलिस, आबकारी, नारकोटिक्स विभाग एवं आयकर विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है।

एक सरकारी बयान के अनुसार एक मार्च से सोमवार तक दो करोड़ 41 लाख रुपये नकद, लगभग 51.56 करोड़ रुपए मूल्य के मादक पदार्थ (ड्रग्स),6 करोड़ 71 लाख रुपए मूल्य की शराब जब्त की गयी है।

इस दौरान जोधपुर में सबसे अधिक 18 करोड़ 70 लाख रुपए की जब्ती की गई।

गुप्ता ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लगने से अब तक एक करोड़ 46 लाख रुपये नगद, लगभग 4.68 करोड़ रुपए का मादक पदार्थ, 72 लाख रुपए की शराब जब्त की गयी है।

भाषा कुंज पृथ्वी

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers