Inzamam Big Claim: भारतीय क्रिकेट टीम का यह पूर्व खिलाड़ी अपनाना चाहता था इस्लाम?.. आप भी सुनें इंजमाम-उल-हक के सनसनीखेज दावें
वही इंज़माम के इस दावें वाले ट्वीट को रीट्वीट करते हुए हरभजन सिंह ने इसे बकवास करार दिया है। बहरहाल आप भी देखें इंज़माम का वीडियों
Inzamam Big Claim On Harbhajan Singh
इस्लामाबाद: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियों में वह भारतीय टीम के पूर्व खिलाफ और स्टार स्पिनर हरभजन सिंह को लेकर सनसनीखेज दावें कर रहे हैं। इंजमाम आम लोगों के दीन से दूरी के पीछे की वजहों का हवाला देकर बता रहे है कि हरभजन हर दिन नमाज वाली जगह पर आते थे। एक दिन उन्होंने मौलवी के बातें सुनकर यह भी कहा था कि उन्हें लगता है कि मौलवी की बात मान लेनी चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
वही इंज़माम के इस दावें वाले ट्वीट को रीट्वीट करते हुए हरभजन सिंह ने इसे बकवास करार दिया है। बहरहाल आप भी देखें इंज़माम का वीडियों
Yeh kon sa nasha pee kar baat kar raha hai ? I am a proud Indian and proud Sikh..yeh Bakwaas log kuch bi bakte hai 😡😡😡🤬🤬 https://t.co/eo6LN5SmWk
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 14, 2023

Facebook



