IPL 2022: कोरोना के कारण ना भारत, ना दुबई, इस देश में हो सकता है IPL, बीसीसीआई का ये है प्लान
IPL 2022 का आयोजन भारत में नहीं होगा। संकेत मिल रहे हैं BCCI दुबई से अलग दूसरे देश में आयोजन को लेकर विचार कर रहा है।
नई दिल्ली। IPL 2022 : देश में कोरोना का तीसरी लहर आ चुका है। इस बीच IPL 2022 के लिए खिलाड़ियों का नॉमिनेशन चल रहा है। दूसरी ओर आयोजन को लेकर अभी से माथापच्ची शुरू हो गई हैं। संभावना जताई जा रही है कि कोरोना के कारण आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में नहीं होगा। संकेत मिल रहे हैं बीसीसीआई दुबई से अलग दूसरे देश में आयोजन को लेकर विचार कर रहा है।
पहले बीसीसीआई ने कहा था कि भारत में ही आईपीएल होगा। फिर सिर्फ महाराष्ट्र में पूरा आयोजन कराने की प्लानिंग सामने आई। दोबारा दुबई में होने की भी खबर सामने आई। इसी बीच अब बीसीसीआई ने संकेत दिए हैं कि भारत और दुबई से अलग एक नये देश में आईपीएल कराया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई श्रीलंका या दक्षिण अफ्रीका में से किसी एक देश में भी आईपीएल कराने पर विचार कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना के बढ़ते केस के कारण बीसीसीआई भारत से बाहर आईपीएल कराने पर विचार कर रहा है।
यह भी पढ़ें: 25 जनवरी तक जेल में बंद रहेंगे कालीचरण, कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक रिमांड
यह भी पढ़ें: 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश, इस राज्य के शिक्षा मंत्री ने वीडियो जारी कर दी जानकारी
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel
ठंड का घर बैठे चाय के साथ लीजिये मज़ा | Arogya Amruttulya Chai Recipe | IBC24 Food
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel

Facebook



